रांची: राजधानी के बरियातू, हिंदपीढ़ी, अरगोड़ा, धुर्वा और चुटिया थाना के एक-एक पुलिसकर्मी के कोरोना संक्रमित मिलने के दूसरे दिन इन थानों में आम पब्लिक की नो एंट्री की व्यवस्था कर दी गई है. अब इन थानों में बाहर से ही शिकायत की व्यवस्था की गई है.
अस्थायी रूप से सील हुए थानें
रांची के अरगोड़ा और चुटिया थाने को अस्थायी रूप से सील कर दिया गया है. जबकि संक्रमित मिलने वाले पांचों थाने में शनिवार को एक भी एफआइआर दर्ज नहीं हुई है. बरियातू, चुटिया, हिंदपीढ़ी और धुर्वा थाने में कोई भी शिकायतकर्ता नहीं पहुंचे. कुछ लोग पहुंचे जिनकी थाने के गेट से ही फरियाद सुनी गई. थानों के मुंशी और ओडी पदाधिकारी को गेट के अंदर ड्यूटी पर तैनात किया गया. जो थाना पहुंचने वालों की फरियाद सुन कर कार्रवाई करते नजर आए. अरगोड़ा थाने को छोड़ संक्रमित मिलने वाले पांचों थानों में आम दिनों की तुलना में ना के बराबर शिकायतकर्ता पहुंचे. थानों में बाहर से ही कामकाज की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में एक दिन में कोरोना ने ली 3 लोगों की जान, राज्य में संक्रमितों की संख्या पहुंची 2739
थानों में बढ़ी सतर्कता
इधर, पुलिस ने सभी थानों में सतर्कता बढ़ा दी है. संक्रमित मिलने वाले सभी थानों को शनिवार को सेनेटाइज किया गया. इसके साथ ही इन थानों के सभी पुलिसकर्मियों की सैंपलिंग भी कराई गई. टेस्ट के लिए सभी पुलिसकर्मियों के सैंपल रिम्स भेजे गये हैं. इसके साथ ही अब जिले के सभी थानों में थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जा रही है. एसएसपी की ओर से थानों में थर्मल स्क्रीनिंग के लिए थर्मामीटर की व्यवस्था कराई जा रही है ताकि थानों में एंट्री करने वाले हर आम आदमी और पुलिसकर्मियों का बॉडी टेंपरेचर नापा जा सके.
बता दें कि जिले भर के वैसे सभी थानों में सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है जहां सेनेटाइजर नहीं लगाए गए थे. सभी थानों में लेग हैंडल सेनेटाइजर सेट भी उपलब्ध करा दिया गया है. ग्रामीण एसपी सह प्रभारी सिटी एसपी नौशाद आलम ने बताया कि जिले भर के शहरी और ग्रामीण इलाकों के सभी थानों को निर्देश दिया गया है कि अपने बचाव के लिए विशेष सतर्कता बरती जाए.
ये भी पढ़ें-रांची: आईपीएस में प्रमोशन पाने के लिए सभी डीएसपी को साबित करना होगा 'खुद को बेदाग'
पुलिसकर्मियों को विशेष सतर्कता का निर्देश
40 वर्ष के ऊपर वाले पुलिसकर्मियों को विशेष सतर्कता का निर्देश दिया गया है. सभी को संक्रमण से बचने की हिदायत दी गई है. साथ ही इन पांचो संक्रमित मिलने वाले थानों के 100 पुलिसकर्मियों की कांटेक्ट हिस्ट्री की जानकारी मिली है. जो संक्रमित पुलिसकर्मियों के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क में आए हैं. ऐसे पुलिसकर्मियों को यथास्थिति में ही क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया गया है जो थाना गए हैं और थाने में रह रहे हैं, उन्हें थाने में ही रहने का निर्देश दिया गया है जो पुलिसकर्मी अपने घर जाकर रह रहे हैं, उन्हें अपने घरों में ही रहने का निर्देश दिया गया है.
पुलिसकर्मियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू
पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है. संक्रमित पुलिसकर्मियों से कई थानेदार से लेकर एसपी स्तर के अधिकारियों तक संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. चूंकि थाना स्तर के पुलिसकर्मी एसपी स्तर तक के कागजात स्पर्श करते हैं. इसके अलावा उनकी मूवमेंट सभी कार्यालयों में होती है. ऐसे में थाना प्रभारी डीएसपी और एसपी स्तर के अधिकारियों तक भी संक्रमण फैलने की पूरी आशंका है. हालांकि ठीक से कांटेक्ट ट्रेसिंग किए जाने से हर स्तर पर संक्रमण की जांच हो सकती है. पुलिस के वरीय अधिकारियों ने सभी का कांटेक्ट ट्रेसिंग का निर्देश दिया है.
डरे-सहमे पुलिसकर्मियों ने की ड्यूटी
थानों में संक्रमितों के मिलने के बाद पुलिसकर्मियों ने डर सहम कर ड्यूटी की. थाना के अन्य पुलिसकर्मी डरे नजर आए. वहीं, पुलिसकर्मी मास्क लगाकर और लगातार सेनेटाइजर का इस्तेमाल करते नजर आए. वहीं, कुछ पुलिसकर्मी तो अपनी स्क्रीनिंग कराने में भी डर रहे थे.