ETV Bharat / city

NIA Special Court: नक्सली कुंदन पाहन की जमानत याचिका पर सुनवाई, जवाब दाखिल करने के लिए मांगा समय

कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन की जमानत याचिका पर NIA की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. जवाब दाखिल करने के लिए अदालत से समय की मांगा गया है. अब मामले की सुनवाई 16 जुलाई को होगी.

nia-special-court-hearing-on-bail-plea-of-naxalite-kundan-pahan-in-jharkhand
NIA
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 10:28 PM IST

रांचीः सरेंडर कर चुके कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन की जमानत याचिका पर NIA की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान NIA की ओर से उपस्थित अधिवक्ता ने अदालत से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा. समय मांगे जाने के आग्रह को अदालत ने स्वीकार करते हुए जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 16 जुलाई की तिथि निर्धारित की है.

इसे भी पढ़ें- नक्सली कुंदन पाहन ओपन जेल में हुआ शिफ्ट, 2017 में किया था सरेंडर

NIA की स्पेशल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर चुके नक्सली कुंदन पाहन की जमानत याचिका पर 16 जुलाई को सुनवाई होगी. आत्मसमर्पण के 4 साल बीतने के बाद सरेंडर कर चुके नक्सली कुंदन पाहन ने कोर्ट से जमानत की गुहार लगायी है. कुंदन पाहन ने NIA कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल की है.

जानकारी देते अधिवक्ता

पूर्व मंत्री और तमाड़ के तत्कालीन विधायक रमेश सिंह मुंडा की हत्या समेत कई चर्चित घटनाओं को अंजाम देने के आरोपी कुंदन पाहन फिलहाल ओपन जेल में है. कुंदन पाहन के अधिवक्ता ईश्वर दयाल किशोर के मुताबिक कुंदन पाहन ने अपनी कस्टडी की अवधि को जमानत का आधार बनाया है. इसी को लेकर कुंदन पाहन ने न्यायालय से बेल देने की गुहार लगाई है.

झारखंड का कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन ने राज्य सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत साल 2017 में सरेंडर किया था. उसके बाद जेल में रहकर कुंदन ने पिछले विधानसभा चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमाई थी. लेकिन इस चुनाव में जनता ने उन्हें नकार दिया और ना ही उसे अपना समर्थन दिया. 5 करोड़ नकद समेत 1 किलो सोने की लूट, स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर फ्रांसिस इंदवार और पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा की हत्या के अलावा कुंदन पाहन के ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं. कुंदन पाहन पर झारखंड पुलिस ने 15 लाख रुपया का इनाम रखा था.

रांचीः सरेंडर कर चुके कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन की जमानत याचिका पर NIA की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान NIA की ओर से उपस्थित अधिवक्ता ने अदालत से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा. समय मांगे जाने के आग्रह को अदालत ने स्वीकार करते हुए जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 16 जुलाई की तिथि निर्धारित की है.

इसे भी पढ़ें- नक्सली कुंदन पाहन ओपन जेल में हुआ शिफ्ट, 2017 में किया था सरेंडर

NIA की स्पेशल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर चुके नक्सली कुंदन पाहन की जमानत याचिका पर 16 जुलाई को सुनवाई होगी. आत्मसमर्पण के 4 साल बीतने के बाद सरेंडर कर चुके नक्सली कुंदन पाहन ने कोर्ट से जमानत की गुहार लगायी है. कुंदन पाहन ने NIA कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल की है.

जानकारी देते अधिवक्ता

पूर्व मंत्री और तमाड़ के तत्कालीन विधायक रमेश सिंह मुंडा की हत्या समेत कई चर्चित घटनाओं को अंजाम देने के आरोपी कुंदन पाहन फिलहाल ओपन जेल में है. कुंदन पाहन के अधिवक्ता ईश्वर दयाल किशोर के मुताबिक कुंदन पाहन ने अपनी कस्टडी की अवधि को जमानत का आधार बनाया है. इसी को लेकर कुंदन पाहन ने न्यायालय से बेल देने की गुहार लगाई है.

झारखंड का कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन ने राज्य सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत साल 2017 में सरेंडर किया था. उसके बाद जेल में रहकर कुंदन ने पिछले विधानसभा चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमाई थी. लेकिन इस चुनाव में जनता ने उन्हें नकार दिया और ना ही उसे अपना समर्थन दिया. 5 करोड़ नकद समेत 1 किलो सोने की लूट, स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर फ्रांसिस इंदवार और पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा की हत्या के अलावा कुंदन पाहन के ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं. कुंदन पाहन पर झारखंड पुलिस ने 15 लाख रुपया का इनाम रखा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.