रांची: व्यवहार न्यायालय के एनआईए की विशेष अदालत ने टेरर फंडिंग में आरोपी प्रेम विकास उर्फ मंटू सिंह को 25 नवंबर तक के लिए जेल भेज दिया है. पिछले छह दिनों से एनआईए आरोपी से पूछताछ कर रही थी. रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उसे अदालत में पेश किया गया था.
किया था सरेंडर
एनआईए की छापेमारी के डर से प्रेम विकास ने 19 सितंबर को एनआईए की विशेष अदालत में सरेंडर किया था.
ये भी पढ़ें- रांची की जनता को मिलेगा सस्ता प्याज, हर प्रखंड में 1-1 PDS दुकानदार, शहरी क्षेत्रों में भी 10 डीलर
ये है आरोप
मामला टंडवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीसीएल के मगध और आम्रपाली परियोजना से जुड़ा है. आरोप है कि प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारी नक्सलियों को लेवी वसूल कर देते थे.