ETV Bharat / city

9 अप्रैल की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

झारखंड की हेमंत सरकार ने सभी स्कूल, जिम, पार्क, स्वीमिंग पुल अगले आदेश तक बंद कर दिए हैं. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाला मामले में आज सुनवाई होगी. झारखंड नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के मामले में दायर याचिका पर मामले पर आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. कोरोना वायरस के बिगड़ते हालातों के बीच प्रशासन ने रायपुर में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. आज से इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन यानी आईपीएल 2021 की शुरुआत हो रही है.

author img

By

Published : Apr 9, 2021, 6:45 AM IST

NEWS TODAY OF JHARKHAND
9 अप्रैल की बड़ी खबरें
  • झारखंड में स्कूल, जिम, पार्क, स्वीमिंग पुल अगले आदेश तक बंद

झारखंड की हेमंत सरकार ने सभी स्कूल, जिम, पार्क, स्वीमिंग पुल अगले आदेश तक बंद कर दिए हैं. मेला, प्रदर्शनी और जुलूस प्रतिबंधित किए गए हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की उच्चस्तरीय समिति ने देर रात आदेश जारी किया है.

9 अप्रैल की बड़ी खबरें
  • चारा घोटाला मामले में आज सुनवाई

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाला (डोरंडा कोषागार से 139:5 करोड़ रुपये अवैध निकासी मामला) मामले में आज सुनवाई होगी. सीबीआई के विशेष जज एसके शशि की विशेष अदालत ने सुनवाई के लिए 6 अप्रैल की तिथि निर्धारित की थी. सुनवाई टलने के बाद अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि 9 अप्रैल तय की.

  • झारखंड नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी मामले में आज सुनवाई

झारखंड नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के मामले में दायर याचिका पर मामले पर आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. नेशनल लॉ विश्वविद्यालय को नियमित रूप से अच्छे से चलाने के लिए फंड की मांग को लेकर याचिका दायर की गई है.

  • आज होगा क्वार्टर फाइनल मैच

झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप सी के लीग मैच में एक क्वार्टर फाइनल 9 अप्रैल को गोड्डा में खेला जायेगा. जबकि सेमीफाइनल का एक मुकाबला 11 अप्रैल को और फाइनल मैच 13 अप्रैल को गोड्डा में होगा.

  • दुमका में फिजिकल कोर्ट बंद

दुमका में कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके मद्देनजर दुमका में 9 अप्रैल तक फिजिकल कोर्ट बंद कर दिया गया है.

  • आज से खिलाड़ियों का चयन

आर्चरी अकादमी दुगनी और आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र खरसावां में खिलाड़ियों के रिक्त स्थानों के लिए 9 से 11 अप्रैल तक चयन शिविर का आयोजन होगा. जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार ने जिले के खेल प्रतिभाओं से इन केंद्रों का लाभ लेने का आग्रह किया है.

  • ऊर्जा विभाग को प्रतिवेदन जमा करने का आज आखिरी दिन

झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने ऊर्जा विभाग के कामकाज पर नाराजगी जताते हुए 9 अप्रैल तक विभाग को जांच प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया है. दरअसल, ऊर्जा विभाग की ओर से पीटीपीएस से पीयूवीएनएल बनने से संबंधित समझौता पत्र अब तक प्राक्कलन समिति को नहीं सौंपा गया है. इसके साथ ही ऊर्जा विभाग ने अब तक विघुत आपूर्ति में अनियमितता बरते जाने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया है.

  • रायपुर में दोबारा लॉकडाउन

कोरोना वायरस के बिगड़ते हालातों के बीच प्रशासन ने रायपुर में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दोबारा लॉकडाउन लागू किया जा रहा है. रायपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. वहीं पिछले 24 घंटों में 26 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया है.

  • आज से इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज

आज से इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन यानी आईपीएल 2021 की शुरुआत हो रही है. इस सीज़न का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा.

  • बारिश की संभावना

झारखंड में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 3-4 दिन में बारिश हो सकती है.

  • झारखंड में स्कूल, जिम, पार्क, स्वीमिंग पुल अगले आदेश तक बंद

झारखंड की हेमंत सरकार ने सभी स्कूल, जिम, पार्क, स्वीमिंग पुल अगले आदेश तक बंद कर दिए हैं. मेला, प्रदर्शनी और जुलूस प्रतिबंधित किए गए हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की उच्चस्तरीय समिति ने देर रात आदेश जारी किया है.

9 अप्रैल की बड़ी खबरें
  • चारा घोटाला मामले में आज सुनवाई

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाला (डोरंडा कोषागार से 139:5 करोड़ रुपये अवैध निकासी मामला) मामले में आज सुनवाई होगी. सीबीआई के विशेष जज एसके शशि की विशेष अदालत ने सुनवाई के लिए 6 अप्रैल की तिथि निर्धारित की थी. सुनवाई टलने के बाद अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि 9 अप्रैल तय की.

  • झारखंड नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी मामले में आज सुनवाई

झारखंड नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के मामले में दायर याचिका पर मामले पर आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. नेशनल लॉ विश्वविद्यालय को नियमित रूप से अच्छे से चलाने के लिए फंड की मांग को लेकर याचिका दायर की गई है.

  • आज होगा क्वार्टर फाइनल मैच

झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप सी के लीग मैच में एक क्वार्टर फाइनल 9 अप्रैल को गोड्डा में खेला जायेगा. जबकि सेमीफाइनल का एक मुकाबला 11 अप्रैल को और फाइनल मैच 13 अप्रैल को गोड्डा में होगा.

  • दुमका में फिजिकल कोर्ट बंद

दुमका में कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके मद्देनजर दुमका में 9 अप्रैल तक फिजिकल कोर्ट बंद कर दिया गया है.

  • आज से खिलाड़ियों का चयन

आर्चरी अकादमी दुगनी और आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र खरसावां में खिलाड़ियों के रिक्त स्थानों के लिए 9 से 11 अप्रैल तक चयन शिविर का आयोजन होगा. जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार ने जिले के खेल प्रतिभाओं से इन केंद्रों का लाभ लेने का आग्रह किया है.

  • ऊर्जा विभाग को प्रतिवेदन जमा करने का आज आखिरी दिन

झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने ऊर्जा विभाग के कामकाज पर नाराजगी जताते हुए 9 अप्रैल तक विभाग को जांच प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया है. दरअसल, ऊर्जा विभाग की ओर से पीटीपीएस से पीयूवीएनएल बनने से संबंधित समझौता पत्र अब तक प्राक्कलन समिति को नहीं सौंपा गया है. इसके साथ ही ऊर्जा विभाग ने अब तक विघुत आपूर्ति में अनियमितता बरते जाने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया है.

  • रायपुर में दोबारा लॉकडाउन

कोरोना वायरस के बिगड़ते हालातों के बीच प्रशासन ने रायपुर में 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दोबारा लॉकडाउन लागू किया जा रहा है. रायपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. वहीं पिछले 24 घंटों में 26 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया है.

  • आज से इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज

आज से इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन यानी आईपीएल 2021 की शुरुआत हो रही है. इस सीज़न का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा.

  • बारिश की संभावना

झारखंड में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 3-4 दिन में बारिश हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.