- झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. आज भी हंगामा होने के आसार, नमाज कक्ष के मुद्दे पर आज भी सरकार को घेरेगी बीजेपी. निजी क्षेत्र में आरक्षण पर आ सकता है विधेयक.
- बीजेपी आज करेगी विधानसभा का घेराव
झारखंड विधानसभा में नमाज अदा करने के लिए अलग से कमरा आवंटित करने का मामला पूरी तरह सियासी हो चुका है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने इसे तुगलकी फरमान बताते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से आज (8 सितंबर) को विधानसभा का घेराव करने का आह्वान किया है. पार्टी 2 सितंबर को काला दिवस के रूप में मनाएगी.
- निजी क्षेत्र में आरक्षण के लिए पेश होगा विधेयक
सदन में आज (8 सितंबर) निजी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं के लिए 75 फीसदी आरक्षण से जुड़े विधेयक के पेश होने की संभावना है. इसके अलावे कई विधायी कार्य सरकार निपटाने की कोशिश करेगी.
- सीएम हेमंत के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन की बैठक
आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन की बैठक होगी. कक्षा 5 से 8 तक के स्कूल और पूजा स्थलों को खोलने पर निर्णय लिए जाने की संभावना है.
- OBC आरक्षण को लेकर आजसू का प्रदर्शन
आज (8 सितंबर) आजसू पार्टी सीएम आवास का घेराव करेगी, ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण की मांग कर रही है पार्टी
- बचपन बचाओ संस्था की याचिका पर सुनवाई
बचपन बचाओ आंदोलन नामक संस्था की जनहित याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस डॉक्टर रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है.
- भोजपुरी और मगही के लिए कांग्रेस की पीसी
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रणविजय सिंह आज 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार से थर्ड और फोर्थ ग्रेड की नौकरियों के लिए आयोजित परीक्षा में भोजपुरी और मगही को भी जोड़ने का मुद्दा उठाएंगे. सदन के भीतर इस मसले पर अलग से विशेष चर्चा की मांग नहीं करने पर उठ रहे हैं सवाल.
- रेल कर्मचारी आज मनाएंगे चेतावनी दिवस
धनबाद रेलवे के मौद्रीकरण के खिलाफ आज (8 सितंबर) को रेल कर्मचारी चेतावनी दिवस मनाएंगे. ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के बैनर तले आयोजित होने वाले इस आंदोलन में मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर विरोध जताया जाएगा.
- तेजस्वी यादव से आज मिलेंगे चिराग पासवान
RJD नेता तेजस्वी यादव से चिराग पासवान मुलाकात करेंगे, तेजस्वी से मुलाकात करके चिराग अपने पिता राम विलास पासवान की पहली पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर निमंत्रण देंगे.