- पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण. शाम में गंगा आरती में भी होंगे शामिल. पीएम कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भी करेंगे बैठक.
- काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के मौके पर झारखंड प्रदेश भाजपा सभी जिलों में चलाएगी विभिन्न तरह के कार्यक्रम. सभी मंदिरों, मठ, आश्रमों और धार्मिक स्थलों पर चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान.
- संसद के शीतकालीन सत्र का आज दसवां दिन है. कई मुद्दों को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने की कर ली है तैयारी. सत्र हंगामेदार होने के आसार. पीएम मोदी ने रविवार को की थी केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक.
- झारखंड की राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में अचानक बढ़ी ठंड. दोपहर में धूप निकलने की है संभावना. शाम होते ही फिर से गिरेगा पारा. कनकनी ठंड से लोगों को होगी परेशानी.
- रांची के हरमू मैदान में आज से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की शुरुआत. श्री लक्ष्मी प्रपन्ना जीयर स्वामी महाराज का प्रवचन होगा. जीयर स्वामी 16 दिसंबर से व्यास पीठ से प्रवचन करेंगे. ज्ञान यज्ञ की 20 दिसंबर को पूर्णाहूति होगी. इस मौके पर भंडारा का भी होगा आयोजन.
- जमशेदपुर में माझी परगना महाल टाटा स्टील जनरल ऑफिस गेट को करेगा जाम. टाटा स्टील द्वारा स्थानीय आदिवासी-मूलवासियों की उपेक्षा के विरोध में किया जाएगा प्रदर्शन.
- अमृतसर में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कृषि संघों के नेताओं को करेगा सम्मानित. स्वर्ण मंदिर में कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन. कृषि कानून के विरोध में धरना पर बैठे थे किसान नेता.
- देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन के साथ आज से पर्यटकों के लिए खुल जाएगा. ऑनलाइन पंजीकरण वाले पर्यटकों को एफआरआई परिसर में प्रवेश करने की अनुमति होगी. सभी पर्यटक अपना पंजीकरण संस्थान की वेबसाइट fri.icfre.gov.in पर कर सकते हैं.
- संसद पर हमले के 20 साल पूरे. पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकवादियों ने एम्बेसडर कार में गृह मंत्रालय और संसद के नकली स्टिकर लगाकर संसद परिसर में घुसपैठ की थी. इस हमले में कुल नौ लोग मारे गए थे और अन्य 18 लोग घायल हो गए थे. सुरक्षाबलों ने सभी आतंकियों को कर दिया था ढेर.