रांचीः झारखंड में भीषण गर्मी महसूस होने लगी है. अधिकतर शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक दर्ज किया जा रहा है. इस भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी विद्यालयों का समय बदलने का निर्णय लिया है. शिक्षा विभाग ने बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी. अधिसूचना के अनुसार सुबह 06 बजे से दिन के 12 बजे तक स्कूल संचालन होगा.
यह भी पढ़ेंःमंगलवार को देश में सबसे गर्म शहर रहा झारखंड का डाल्टनगंज, अप्रैल के दूसरे हफ्ते में लगभग 45 डिग्री पर पहुंचा पारा
शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय में बदलाव से संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है. शिक्षा विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा की ओर से जारी पत्र के अनुसार विद्यालय संचालन की अवधि सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी. इस संबंध में सभी जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी को चिठ्ठी भेज दी गई है.
अभिभावक संघ की ओर से शिक्षा मंत्री से आग्रह किया गया था कि भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों के संचालन अवधि में बदलाव किया जाए. अभिभावक संघ की आग्रह को सरकार ने स्वीकार करते हुए अधिसूचना जारी कर दी है. हालांकि, यह आदेश सोमवार से लागू होगा. इसकी वजह है कि गुरुवार को अंबेडकर जयंती और शुक्रवार को गुड फ्रायडे की छुट्टी है. शनिवार और रविवार होने की वजह से स्कूलों में छुट्टी है. इस स्थिति में यह आदेश सोमवार से लागू होगा.