रांची: रिम्स में इलाज के लिए आने वाले राज्य के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. क्योंकि रिम्स प्रबंधन ने आदेश जारी करते हुए यह निर्णय लिया है कि 12 जुलाई से ऑर्थोपेडिक विभाग (Orthopedic OPD) और न्यूरो सर्जरी (Neuro surgery) विभाग की भी ओपीडी सेवा शुरू कर दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- रिम्स में भर्ती मरीज अब कम वक्त में ही होंगे स्वस्थ, आखिर कैसे? पढ़ें रिपोर्ट
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रिम्स के सभी विभागों की ओपीडी (OPD) सेवा को बंद कर दिया गया था. लेकिन अब कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है तो रिम्स प्रबंधन धीरे-धीरे सभी ओपीडी सेवाएं को फिर से चालू कर रहा है. इससे पहले भी रिम्स प्रबंधन ने 15 जून को कई विभागों की ओपीडी सेवा शुरू कर दी थी. लेकिन ऑर्थो और न्यूरो सर्जरी विभाग की ओपीडी सेवा चालू नहीं हो पाई थी, जिसे अब 12 जुलाई से चालू करने का निर्णय लिया गया है.
इसको लेकर रिम्स प्रबंधन (RIMS Management) ने अस्पताल में तैनात पदाधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों को हिदायत दी है. ओपीडी के लिए एक घंटे में मात्र 10 मरीज का ही रजिस्ट्रेशन (Registration) होगा ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके. 12 जुलाई से रिम्स प्रबंधन की ओर से यह भी निर्णय लिया गया है कि विभिन्न विभागों में भर्ती मरीजों के रूटीन ऑपरेशन भी शुरू कर दिया जाए. क्योंकि संक्रमण के दौरान सामान्य ऑपरेशन को टाल दिया गया था. अब जबकि कोरोना का संक्रमण कम हो गया है तो सभी सामान्य ऑपरेशन को समय पर किया जाए. इस बाबत रिम्स प्रबंधन ने सभी विभागाध्यक्ष को पत्र जारी करते हुए निर्देश पालन करने की हिदायत दी है.
ऑर्थो और न्यूरो सर्जरी ओपीडी की शुरुआत होने से पहले शुक्रवार की शाम रिम्स के निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद (Dr. Kameshwar Prasad, Director, RIMS) ने रिम्स के कई विभागों का औचक निरीक्षण भी किया. जिसमें कई चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए तो कुछ उपस्थित भी मिले, अनुपस्थित पाए गए चिकित्सकों पर कार्रवाई करने की बात कही गई.