ETV Bharat / city

होम आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमितों के ऑक्सीजन लेवल की जांच जरूरी, नियमित मॉनिटरिंग का निर्णय - रांची स्वास्थ्य विभाग की खबरें

होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के ऑक्सीजन लेवल की जानकारी लेने के लिए नियमित मॉनिटरिंग का निर्णय लिया है. इसे लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक रविशंकर शुक्ला ने राज्य के सभी जिलों के डीसी को पत्र लिखा है.

necessary to check oxygen level of infected patient in home isolation, News of Ranchi Health Department, news of National Health Mission, घर में रह रहे संक्रमित रोगी के ऑक्सीजन स्तर की जांच जरूरी, रांची स्वास्थ्य विभाग की खबरें, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की खबरें
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 3:33 AM IST

रांची: स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के ऑक्सीजन लेवल की जानकारी लेने के लिए नियमित मॉनिटरिंग का निर्णय लिया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक रविशंकर शुक्ला ने इसे लेकर राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र भेजकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

'पल्स ऑक्सीमीटर का होना बहुत जरूरी'

अभियान निदेशक ने सभी उपायुक्तों को कहा है कि होम आइसोलेशन में रहने वाले हर मरीज के घर में ऑक्सीजन लेवल मापने के लिए पल्स ऑक्सीमीटर का होना बहुत जरूरी है. जो मरीज खुद का पल्स ऑक्सीमीटर नहीं खरीद सकते हैं, जिला प्रशासन वैसे मरीजों के ऑक्सीजन की नियमित जांच की व्यवस्था करे. ताकि समय रहते मरीजों के ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत का पता लगाकर मौत को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें- दो हाथियों ने गांव में मचाया उत्पात, दहशत में ग्रामीण

क्या कहा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक ने

अभियान निदेशक रवि शंकर शुक्ला ने निर्देश देते हुए कहा कि कई मरीज ऐसे मिले हैं, जिनमें कोई लक्षण सामने नहीं आता है. लेकिन वह हाईपोक्सिया (शरीर में ऑक्सीजन लेवल का कम होना) के शिकार हो जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है. ऐसे मरीजों का पता लगाने में पल्स ऑक्सीमीटर काफी उपयोगी साबित होता है. सभी जिलों में पर्याप्त मात्रा में पल्स ऑक्सीमीटर और नेबुलाइजर का वितरण किया जा चुका है और जरूरत पड़ने पर आगे और भी वितरण किया जाएगा.

रांची: स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के ऑक्सीजन लेवल की जानकारी लेने के लिए नियमित मॉनिटरिंग का निर्णय लिया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक रविशंकर शुक्ला ने इसे लेकर राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र भेजकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

'पल्स ऑक्सीमीटर का होना बहुत जरूरी'

अभियान निदेशक ने सभी उपायुक्तों को कहा है कि होम आइसोलेशन में रहने वाले हर मरीज के घर में ऑक्सीजन लेवल मापने के लिए पल्स ऑक्सीमीटर का होना बहुत जरूरी है. जो मरीज खुद का पल्स ऑक्सीमीटर नहीं खरीद सकते हैं, जिला प्रशासन वैसे मरीजों के ऑक्सीजन की नियमित जांच की व्यवस्था करे. ताकि समय रहते मरीजों के ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत का पता लगाकर मौत को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें- दो हाथियों ने गांव में मचाया उत्पात, दहशत में ग्रामीण

क्या कहा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक ने

अभियान निदेशक रवि शंकर शुक्ला ने निर्देश देते हुए कहा कि कई मरीज ऐसे मिले हैं, जिनमें कोई लक्षण सामने नहीं आता है. लेकिन वह हाईपोक्सिया (शरीर में ऑक्सीजन लेवल का कम होना) के शिकार हो जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है. ऐसे मरीजों का पता लगाने में पल्स ऑक्सीमीटर काफी उपयोगी साबित होता है. सभी जिलों में पर्याप्त मात्रा में पल्स ऑक्सीमीटर और नेबुलाइजर का वितरण किया जा चुका है और जरूरत पड़ने पर आगे और भी वितरण किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.