बीजापुर: नक्सलियों की कायराना करतूतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीजापुर में नक्सलियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. यहां नक्सलियों ने पुलिस विभाग के एक सहायक सब इंस्पेक्टर को अगवा कर लिया है. एएसआई मुरली ताती पालनार गांव का निवासी है. जवान जगदलपुर में पदस्थ था. मिली जानकारी के अनुसार जगदलपुर में पदस्थ एएसआई मुरली ताती 40 दिन पहले पालनार आया था. जवान गांव के मेले में घूमने गया था. इसी दौरान शाम 4 बजे मेले से नक्सलियों ने उसका अपहरण कर लिया है.
इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने पुलिसकर्मी के अगवा होने की बात स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि अगवा जवान की तलाश जारी है. इस मामले में जिले के आला अधिकारी छानबीन में जुट गए हैं.
ये भी पढ़ें-नक्सलियों ने एयर स्ट्राइक का लगाया आरोप, आईजी ने किया इनकार
नक्सली लगातार ऐसी वारदात को दे रहे अंजाम
लगातार नक्सली इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. नक्सलियों ने 19 अप्रैल को सुकमा में दो युवकों को पहले अगवा किया. फिर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों युवकों के परिवारवाले पुलिस विभाग से जुड़े थे. जिन दो युवकों की नक्सलियों ने हत्या की थी. उसमें एक का भाई बस्तरिया बटालियन में काम करता है. जबकि दूसरे के पिता ने नक्सलियों की धमकी के बाद पुलिस की नौकरी छोड़ दी है. नक्सलियों ने दोनों युवकों को रात में अगवा कर लिया था. इसके बाद गांव के बाहर ले जाकर दोनों की हत्या कर दी. युवकों के शव को जगरगुंडा और नरसापुर के बीच मिलमपल्ली जाने वाले सड़क पर फेंक दिया. इससे पहले नारायणपुर में 17 अप्रैल को नक्सलियों ने अबूझमाड़ के ग्राम पंचायत सचिव हरक चौधरी की निर्मम हत्या की थी.