ETV Bharat / city

सावधान! यहां हर कदम पर है बमों का जाल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ के बाद अब झारखंड की बारी - naxalites on forest in jharkhand

15 लाख के इनामी बुद्धेश्वर के मारे जाने के बाद झारखंड का सबसे बड़ा नक्सली संगठन भाकपा माओवादी (Naxalite organization CPI-Maoist) अपनी सुरक्षा को लेकर अपने जंगली ठिकानों की घेराबंदी में लग चुके हैं. नक्सली अपने इलाके की घेराबंदी के लिए लो प्रेशर आईईडी (Low Pressure IED) का इस्तेमाल कर रहे हैं. लो प्रेशर आईईडी पर पैर रखते हैं उसमें ब्लास्ट हो जाता है. इससे पहले तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में इसी तकनीक की मदद से नक्सलियों ने अपना सुरक्षा घेरा बना रखा है.

naxalites-are-planting-ied-everywhere-in-the-forest-in-jharkhand
झारखंड में नक्सली
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 5:22 PM IST

Updated : Jul 20, 2021, 5:33 PM IST

रांची: भाकपा माओवादी (CPI-Maoist) संगठन अब तेलंगाना और छतीसगढ़ की तर्ज पर अपने लिए सुरक्षा घेरा तैयार कर रहे हैं. बड़े माओवादी (Maoist) दस्ते की मूवमेंट के साथ साथ उस इलाके की घेराबंदी भी लो प्रेशर आईईडी बम (Low Pressure IED Bomb) से की जा रही है, ताकि पुलिस के पहुंचने पर बचाव किया जा सके और पुलिस की राह में अवरोध पैदा की जा सके. लो प्रेशन आईईडी पर पैर पड़ने पर भी धमाका हो जाता है. जिससे सुरक्षाबलों को नुकसान उठाना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: चाईबासा में नक्सलियों की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 4 IED केन बम किया बरामद

ग्रामीण भी निशाने पर
माओवादियों (Maoist) की हालिया रणनीति के कारण ग्रामीण और मवेशी भी हादसे के शिकार हो रहे. पिछले बुधवार को गुमला के कुरूमगढ़ के मरवा जंगल जाने के क्रम में बरडीह गांव के रामदेव मुंडा की भी आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) से मौत हो गई. इसी इलाके में 13 जुलाई को भी आईईडी ब्लास्ट हुआ था, जिसके कारण सीआरपीएफ के 203 बटालियन के स्वान द्रोण शहीद हो गया था. वहीं, हैंडलर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. 18 जुलाई को बूढ़ा पहाड़ इलाके में एक ग्रामीण की आईईडी ब्लास्ट में मौत हो गई थी.

देखें स्पेशल स्टोरी

अबतक पांच ग्रामीणों की जा चुकी है जान

साल 2021 में भाकपा माओवादियों के द्वारा लगाए गए आईइडी (IED) से जहां सुरक्षाबलों के चार जवान शहीद हुए हैं, वहीं पांच ग्रामीणों को भी आईईडी के चपेट में आने से अपनी जान गंवानी पड़ी है. झारखंड पुलिस हाल के दिनों में भाकपा माओवादियों के द्वारा उनके प्रभाव क्षेत्र में लगाए गए आईईडी को नष्ट करने के लिए अभियान चला रही है. पुलिस विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षाबलों को टारगेट करने के लिए भाकपा माओवादियों ने चाईबासा, लोहरदगा, लातेहार, गुमला, सरायकेला, गढ़वा समेत कई जिलों में सुरक्षाबलों की मूवमेंट पर नजर रखकर उनके संभावित रास्तों में आईईडी प्लांट किए हैं.

naxalites-are-planting-ied-everywhere-in-the-forest-in-jharkhand
ड्रोन से ली गई विस्फोट की तस्वीर

ये भी पढ़ें: शहीद 'द्रोण' को पुलिस की श्रद्धांजलि, मारा गया 15 लाख का इनामी नक्सली बुद्धेश्वर



कहां-कहां लगाए गए हैं आईईडी
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सरायकेला के ट्राइजंक्शन पर भी एक करोड़ के इनामी पतिराम मांझी, आकाश उर्फ तिमिर, महाराज प्रमाणिक, अमित मुंडा जैसे बड़े माओवादियों की मौजूदगी है, वहां भी माओवादियों ने आईईडी के जरिए इलाके की घेराबंदी कर रखी है. गढ़वा के बूढ़ापहाड़ में माओवादी मिथलेश महतो के द्वारा भी आईईडी से घेराबंदी की गई है. रवींद्र गंझू के द्वारा लोहरदगा- लातेहार की सीमा व बुद्धेश्वर उरांव के द्वारा गुमला में आईईडी की घेराबंदी की गई है.

naxalites-are-planting-ied-everywhere-in-the-forest-in-jharkhand
सेना का हेलीकॉप्टर

टेक विश्वनाथ की तकनीक
पहली बार तेलंगाना के माओवादी टेक विश्वनाथ ने बूढ़ापहाड़ की घेराबंदी आईईडी के जरिए की थी. लेकिन बाद के दिनों में इस तकनीक का इस्तेमाल समान्य हो गया. अब लगभग हर दूसरा नक्सली कैडर लैंडमाइंस बनाने और लगाने में माहिर हो चुका है.

ये भी पढ़ें: गिरिडीह में नक्सलियों की योजना विफल, सुरक्षाबलों ने 40 किलो का केन बम किया बरामद

कैसे ग्रामीण हो रहे शिकार
झारखंड पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे रास्तों पर कई जगह आईईडी लगाए गए हैं. मवेशियों को चराने के दौरान या जंगल में जाकर जलावन काटने के दौरान ग्रामीण आईईडी की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे ही वाकयों में अबतक पांच ग्रामीणों की मौत हो चुकी है. बीते साल भी लोहरदगा के सुदूरवर्ती बगड़ू थाना क्षेत्र के केकरांग झरना के समीप ऐसी की वारदात हुई थी. जब आईइडी विस्फोट में एक बच्ची की मौत हो गई थी. जमीन के भीतर लगाए लैंडमाइंस पर पैर पड़ने से बच्ची के शरीर के चिथड़े उड़ गए थे. विस्फोट से पांच महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई थी. लोहरदगा, चाईबासा में आईईडी से ग्रामीणों के चपेट में आने की सर्वाधिक वारदातें हुईं हैं.

naxalites-are-planting-ied-everywhere-in-the-forest-in-jharkhand
जंगल में नक्सल अभियान के दौरान जवान

प्रेशर बम बन रहा खतरनाक

हाल के दिनों में भाकपा माओवादियों के द्वारा बनाया गया प्रेशर बम काफी खतरनाक साबित हो रहा है. लोहरदगा के इलाके में कई जगहों पर कच्चे रास्तों और सड़क किनारे भाकपा माओवादियों ने प्रेशर बम लगाए हैं. इन प्रेशर बम में एक आदमी का भार पड़ने पर भी विस्फोट हो जाता है. फरवरी महीनें में सेरेंगदाग में ऐसी की प्रेशर बम के चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया था. राज्य पुलिस मुख्यालय के प्रेशर बम और आईईडी से निपटने के लिए नई गाइडलाइंस भी जारी की है.

naxalites-are-planting-ied-everywhere-in-the-forest-in-jharkhand
नक्सल अभियान के दौरान सुरक्षाकर्मी

रांची: भाकपा माओवादी (CPI-Maoist) संगठन अब तेलंगाना और छतीसगढ़ की तर्ज पर अपने लिए सुरक्षा घेरा तैयार कर रहे हैं. बड़े माओवादी (Maoist) दस्ते की मूवमेंट के साथ साथ उस इलाके की घेराबंदी भी लो प्रेशर आईईडी बम (Low Pressure IED Bomb) से की जा रही है, ताकि पुलिस के पहुंचने पर बचाव किया जा सके और पुलिस की राह में अवरोध पैदा की जा सके. लो प्रेशन आईईडी पर पैर पड़ने पर भी धमाका हो जाता है. जिससे सुरक्षाबलों को नुकसान उठाना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: चाईबासा में नक्सलियों की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 4 IED केन बम किया बरामद

ग्रामीण भी निशाने पर
माओवादियों (Maoist) की हालिया रणनीति के कारण ग्रामीण और मवेशी भी हादसे के शिकार हो रहे. पिछले बुधवार को गुमला के कुरूमगढ़ के मरवा जंगल जाने के क्रम में बरडीह गांव के रामदेव मुंडा की भी आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) से मौत हो गई. इसी इलाके में 13 जुलाई को भी आईईडी ब्लास्ट हुआ था, जिसके कारण सीआरपीएफ के 203 बटालियन के स्वान द्रोण शहीद हो गया था. वहीं, हैंडलर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. 18 जुलाई को बूढ़ा पहाड़ इलाके में एक ग्रामीण की आईईडी ब्लास्ट में मौत हो गई थी.

देखें स्पेशल स्टोरी

अबतक पांच ग्रामीणों की जा चुकी है जान

साल 2021 में भाकपा माओवादियों के द्वारा लगाए गए आईइडी (IED) से जहां सुरक्षाबलों के चार जवान शहीद हुए हैं, वहीं पांच ग्रामीणों को भी आईईडी के चपेट में आने से अपनी जान गंवानी पड़ी है. झारखंड पुलिस हाल के दिनों में भाकपा माओवादियों के द्वारा उनके प्रभाव क्षेत्र में लगाए गए आईईडी को नष्ट करने के लिए अभियान चला रही है. पुलिस विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षाबलों को टारगेट करने के लिए भाकपा माओवादियों ने चाईबासा, लोहरदगा, लातेहार, गुमला, सरायकेला, गढ़वा समेत कई जिलों में सुरक्षाबलों की मूवमेंट पर नजर रखकर उनके संभावित रास्तों में आईईडी प्लांट किए हैं.

naxalites-are-planting-ied-everywhere-in-the-forest-in-jharkhand
ड्रोन से ली गई विस्फोट की तस्वीर

ये भी पढ़ें: शहीद 'द्रोण' को पुलिस की श्रद्धांजलि, मारा गया 15 लाख का इनामी नक्सली बुद्धेश्वर



कहां-कहां लगाए गए हैं आईईडी
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सरायकेला के ट्राइजंक्शन पर भी एक करोड़ के इनामी पतिराम मांझी, आकाश उर्फ तिमिर, महाराज प्रमाणिक, अमित मुंडा जैसे बड़े माओवादियों की मौजूदगी है, वहां भी माओवादियों ने आईईडी के जरिए इलाके की घेराबंदी कर रखी है. गढ़वा के बूढ़ापहाड़ में माओवादी मिथलेश महतो के द्वारा भी आईईडी से घेराबंदी की गई है. रवींद्र गंझू के द्वारा लोहरदगा- लातेहार की सीमा व बुद्धेश्वर उरांव के द्वारा गुमला में आईईडी की घेराबंदी की गई है.

naxalites-are-planting-ied-everywhere-in-the-forest-in-jharkhand
सेना का हेलीकॉप्टर

टेक विश्वनाथ की तकनीक
पहली बार तेलंगाना के माओवादी टेक विश्वनाथ ने बूढ़ापहाड़ की घेराबंदी आईईडी के जरिए की थी. लेकिन बाद के दिनों में इस तकनीक का इस्तेमाल समान्य हो गया. अब लगभग हर दूसरा नक्सली कैडर लैंडमाइंस बनाने और लगाने में माहिर हो चुका है.

ये भी पढ़ें: गिरिडीह में नक्सलियों की योजना विफल, सुरक्षाबलों ने 40 किलो का केन बम किया बरामद

कैसे ग्रामीण हो रहे शिकार
झारखंड पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे रास्तों पर कई जगह आईईडी लगाए गए हैं. मवेशियों को चराने के दौरान या जंगल में जाकर जलावन काटने के दौरान ग्रामीण आईईडी की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे ही वाकयों में अबतक पांच ग्रामीणों की मौत हो चुकी है. बीते साल भी लोहरदगा के सुदूरवर्ती बगड़ू थाना क्षेत्र के केकरांग झरना के समीप ऐसी की वारदात हुई थी. जब आईइडी विस्फोट में एक बच्ची की मौत हो गई थी. जमीन के भीतर लगाए लैंडमाइंस पर पैर पड़ने से बच्ची के शरीर के चिथड़े उड़ गए थे. विस्फोट से पांच महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई थी. लोहरदगा, चाईबासा में आईईडी से ग्रामीणों के चपेट में आने की सर्वाधिक वारदातें हुईं हैं.

naxalites-are-planting-ied-everywhere-in-the-forest-in-jharkhand
जंगल में नक्सल अभियान के दौरान जवान

प्रेशर बम बन रहा खतरनाक

हाल के दिनों में भाकपा माओवादियों के द्वारा बनाया गया प्रेशर बम काफी खतरनाक साबित हो रहा है. लोहरदगा के इलाके में कई जगहों पर कच्चे रास्तों और सड़क किनारे भाकपा माओवादियों ने प्रेशर बम लगाए हैं. इन प्रेशर बम में एक आदमी का भार पड़ने पर भी विस्फोट हो जाता है. फरवरी महीनें में सेरेंगदाग में ऐसी की प्रेशर बम के चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया था. राज्य पुलिस मुख्यालय के प्रेशर बम और आईईडी से निपटने के लिए नई गाइडलाइंस भी जारी की है.

naxalites-are-planting-ied-everywhere-in-the-forest-in-jharkhand
नक्सल अभियान के दौरान सुरक्षाकर्मी
Last Updated : Jul 20, 2021, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.