चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भाकपा माओवादी संगठन का सदस्य नक्सली लक्ष्मण अंगरिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया गया कि कई दिनों से नक्सली लक्ष्मण घटना को अंजाम देकर फरार चल रहा था. नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सोनुवा थाना क्षेत्र में 27 जुलाई को माओवादियों द्वारा एक घटना को अंजाम दिया गया था. उस घटना में सोनुवा पुलिस द्वारा भाकपा माओवादी सदस्प लक्षमण अगंरिया को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज किया गया था. उसके बाद से लक्षमण अंगरिया फरार हो गया था.
ये भी पढ़ें- ममता पर कोरोना भारी, नवजात की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही अस्पताल में छोड़ भागे परिजन
चाईबासा पुलिस को शनिवार को गुप्त सूचना मिली कि लक्षमण अंगरियागांव में भ्रमण कर रहा है. सूचना पाकर चाईबासा पुलिस सोनुआ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के प्राथमिकी अभियुक्त लक्ष्मण अंगरिया को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत करने से बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. छापामारी दल में पुअनि कुलदीप कुमार थाना प्रभारी सोनुआ, सअनि संतोष कुमार राय, सोनुआ थाना सशस्त्र बल एवं सैफ-03 के जवान शामिल थे.