ETV Bharat / city

21 जुलाई को नक्सलियों का झारखंड बंद वापस, शुक्रवार को जारी किए गए वीडियो को बताया फर्जी - रांची

नक्सली संगठन जेजेएमपी ने लोहरदगा में पुलिस मुठभेड़ में अपने तीन साथियों के मारे जाने के बाद 21 जुलाई को झारखंड बंद का 19 जुलाई को ऐलान किया था. संगठन की तरफ से पत्रकारों को एक वीडियो भी जारी किया गया. वहीं फिर एक वीडियो जारी किया गया और पहले वाली वीडियो को फर्जी बताया गया है और बंद वापस का ऐलान भी किया गया है.

नक्सली
author img

By

Published : Jul 20, 2019, 4:36 PM IST

रांची: अपने तीन साथियों के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद 21 जुलाई को झारखंड बंद का ऐलान करने वाला नक्सली संगठन जेजेएमपी अब बैकफुट पर है. जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार बंद के मामले में संगठन में दो गुट बन गए हैं.

जारी नया वीडियो

बंद वापस लेने का ऐलान
एक गुट ने शुक्रवार को वीडियो जारी कर 21 जुलाई को बंद का ऐलान किया, तो वहीं दूसरे गुट ने शनिवार को एक और वीडियो जारी कर बंद को वापस ले लिया है. साथ ही यह भी ऐलान किया है कि शशिकांत नाम का कोई भी नक्सली कमांडर उनके दस्ते में नहीं है.

नया वीडियो हुआ जारी
आमतौर पर है प्रेस रिलीज जारी कर बंद का ऐलान करने वाले नक्सली संगठन अब वीडियो जारी कर बंद का ऐलान करते नजर आ रहे हैं. लेकिन बंद को लेकर ही नक्सली संगठन जेजेएमपी में दो गुट बन गए हैं. शनिवार को नक्सली संगठन के द्वारा एक नया वीडियो जारी किया गया है. जिसमें जोनल कमांडर लौलेश जी की आवाज है.

पुराने वीडियो को बताया गया फर्जी
इसमें लौलेश जी के द्वारा कहा गया है कि 21 जुलाई को उनके संगठन के द्वारा किसी तरह का बंद नहीं बुलाया गया है. वे झारखंड बंद को वापस लेते हैं. वीडियो में यह भी कहा गया है कि शशिकांत नाम का कोई भी व्यक्ति उनके संगठन में नहीं है. वीडियो में लोहरदगा में पुलिस के द्वारा मारे गए तीन नक्सलियों के नाम लेकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई है.

ये भी पढ़ें- बोकारो: थाने से थोड़ी दूर पर धारदार हथियार से दुकानदार की निर्मम हत्या

तीन बड़े नक्सली मारे गए थे
बता दें कि हाल के दिनों में नक्सली संगठन जेजेएमपी के द्वारा झारखंड के कई स्थानों पर आगजनी की वारदात को अंजाम दिया गया था. घटना के बाद झारखंड पुलिस मुख्यालय ने निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर इस संगठन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी. जिसमें तीन दिन पहले पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में संगठन के तीन बड़े नक्सली मारे गए थे.

रांची: अपने तीन साथियों के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद 21 जुलाई को झारखंड बंद का ऐलान करने वाला नक्सली संगठन जेजेएमपी अब बैकफुट पर है. जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार बंद के मामले में संगठन में दो गुट बन गए हैं.

जारी नया वीडियो

बंद वापस लेने का ऐलान
एक गुट ने शुक्रवार को वीडियो जारी कर 21 जुलाई को बंद का ऐलान किया, तो वहीं दूसरे गुट ने शनिवार को एक और वीडियो जारी कर बंद को वापस ले लिया है. साथ ही यह भी ऐलान किया है कि शशिकांत नाम का कोई भी नक्सली कमांडर उनके दस्ते में नहीं है.

नया वीडियो हुआ जारी
आमतौर पर है प्रेस रिलीज जारी कर बंद का ऐलान करने वाले नक्सली संगठन अब वीडियो जारी कर बंद का ऐलान करते नजर आ रहे हैं. लेकिन बंद को लेकर ही नक्सली संगठन जेजेएमपी में दो गुट बन गए हैं. शनिवार को नक्सली संगठन के द्वारा एक नया वीडियो जारी किया गया है. जिसमें जोनल कमांडर लौलेश जी की आवाज है.

पुराने वीडियो को बताया गया फर्जी
इसमें लौलेश जी के द्वारा कहा गया है कि 21 जुलाई को उनके संगठन के द्वारा किसी तरह का बंद नहीं बुलाया गया है. वे झारखंड बंद को वापस लेते हैं. वीडियो में यह भी कहा गया है कि शशिकांत नाम का कोई भी व्यक्ति उनके संगठन में नहीं है. वीडियो में लोहरदगा में पुलिस के द्वारा मारे गए तीन नक्सलियों के नाम लेकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई है.

ये भी पढ़ें- बोकारो: थाने से थोड़ी दूर पर धारदार हथियार से दुकानदार की निर्मम हत्या

तीन बड़े नक्सली मारे गए थे
बता दें कि हाल के दिनों में नक्सली संगठन जेजेएमपी के द्वारा झारखंड के कई स्थानों पर आगजनी की वारदात को अंजाम दिया गया था. घटना के बाद झारखंड पुलिस मुख्यालय ने निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर इस संगठन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी. जिसमें तीन दिन पहले पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में संगठन के तीन बड़े नक्सली मारे गए थे.

Intro:अपने तीन साथियों के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद 21 जुलाई को झारखंड बंद का ऐलान करने वाला नक्सली संगठन जेजेएमपी अब बैकफुट पर है। जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार बंद के मामले में संगठन में दो गुट बन गए हैं। एक गुट ने शुक्रवार को  वीडियो जारी कर 21 जुलाई को बंद का ऐलान  किया तो वहीं दूसरे गुट ने शनिवार को एक और वीडियो जारी कर बंद को वापस ले लिया है ।साथ ही यह भी ऐलान किया है कि शशिकांत नाम का कोई भी नक्सली कमांडर उनके दस्ते में नहीं है।


नया वीडियो हुआ जारी

आमतौर पर है प्रेस रिलीज जारी कर बंद का ऐलान करने वाले नक्सली संगठन अब वीडियो जारी कर बंद का ऐलान करते नजर आ रहे हैं। लेकिन बंद को लेकर ही नक्सली संगठन जेजे एमपी में दो गुट बन गए हैं। शनिवार को नक्सली संगठन के द्वारा एक नया वीडियो जारी किया गया है ।जिसमें जोनल कमांडर लैलेश जी की आवाज है ।इसमें लैलेश जी के द्वारा कहा गया है कि 21 जुलाई को उनके संगठन के द्वारा किसी तरह का बंद नहीं बुलाया गया है। वे झारखंड बंद को वापस लेते हैं। वीडियो में यह भी कहा गया है कि शशिकांत नाम का कोई भी व्यक्ति उनके संगठन में नहीं है। वीडियो में लोहरदगा में पुलिस के द्वारा मारे गए तीन नक्सलियों के नाम लेकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई है।


गौरतलब है कि हाल के दिनों में नक्सली संगठन जेजेएमपी के द्वारा झारखंड के कई स्थानों पर आगजनी की वारदात को अंजाम दिया गया था। घटना के बाद झारखंड पुलिस मुख्यालय ने निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर इस संगठन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी ।जिसमें 3 दिन पहले पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में संगठन के 3 बड़े नक्सली मारे गए थे।

Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.