रांचीः झारखंड में पीएलए नाम का एक नया नक्सली संगठन सक्रिय हो गया है. इस संगठन ने धनबाद डिवीजन के सीआईसी रेलखंड पर हेंदेगीर स्टेशन के स्टेशन मास्टर राजीव कुमार और पोर्टर संतोष को अगवा कर रेल पटरी पर बम लगा दिया.
पुलिस की सक्रियता
स्टेशन मास्टर के अगवा होने और पटरी पर बम होने की सूचना के बाद सीआईसी सेक्शन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया. आनन फानन में रांची के सीनियर एसपी और हजारीबाग एसपी को मामले की सूचना दी गई. पुलिस तुरंत सक्रिय हुई, सबसे पहले पटरी पर रखे गए तार लगे बम को वहां से हटाया गया.
एक घंटे बाद मुक्त हुए स्टेशन मास्टर
नक्सलियों ने अपहरण के एक घंटे बाद ही स्टेशन मास्टर राजीव कुमार को रिहा कर दिया. जबकि पोर्टर संतोष को पास में ही छोड़ दिया गया था. रांची पुलिस के अधिकारी दोनों से पूछताछ कर रहे हैं.
पर्चा बरामद
जिस जगह नक्सलियों ने ट्रैक पर बम रखा था, वहां से एक पर्चा भी मिला है. पर्चा में लिखा गया है कि रांची के राय, बचरा, खलारी साइडिंग को बंद किया जाए, क्योंकि सितंबर महीना से पैसा संगठन के पास नहीं पहुच रहा है.
ये भी पढ़ें- पड़ोसी के घर में लगी आग, बुझाने गए शख्स की दम घुटने से मौत
दो बमों को डिफ्यूज किया
फिलहाल रांची पुलिस की पूरी टीम मौके वारदात पर पहुंची हुई है और मामले की जांच में लगी हुई है. मौके पर पहुंची बीडीएस की टीम ने दो बमों को डिफ्यूज किया. बम की वजह से काफी देर तक बरकाकाना-पलामू मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन ठप रहा.