रांची: राष्ट्रीय मत्स्य दिवस 2019 का शुभारंभ बुधवार को धुर्वा स्थित शालीमार मत्स्य विभाग में किया गया. इस दौरान मत्स्य पालन के क्षेत्र में बेहतर करने वाले किसानों को सम्मानित भी किया गया, उन्हें परिसंपत्ति भी दी गई.
ये भी पढ़ें- शराब के नशे में रहते हैं कमांडेंट, होमगार्ड्स से करते हैं गाली-गलौज, गिरफ्तारी के बाद हुआ खुलासा
मत्स्य बीज उत्पादन में आशातीत वृद्धि हुई है, राज्य के परंपरागत एवं 8 हजार से ज्यादा प्रशिक्षित मत्स्य बीज उत्पादकों द्वारा 2018-19 में 1036.29 करोड़ मत्स्य बीज उत्पादन किया गया. उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से कहा कि पानी है अनमोल खजाना, आज पूरे देश में पानी बचाओ को लेकर आंदोलन चल रहे हैं इस कार्यक्रम से यही कहना चाहते हैं कि पानी बचाएं और मत्स्य पालन करें जहां पानी है वहां पर मत्स्य का पालन जरूर करें.