रांची: मोरहाबादी मैदान में दो दिवसीय 8वीं नेशनल और चौथी इंटरनेशनल रेस वाकिंग चैंपियनशिप के तहत पहले दिन वॉकिंग चैंपियनशिप की शुरुआत हो चुकी है. इस चैंपियनशिप में कैटी इरफान और भावना जाट जैसे रेस वाकर हिस्सा ले रहे हैं.
ये भी पढ़े- एमवी राव लेंगे वीआरएस! जानें किस बयान के बाद शुरू हुआ वीआरएस के चर्चे
सुबह 6:00 बजे से पहले दिन रेस वाकिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. देश के विभिन्न राज्यों के रेस वाकर इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने पहुंचे. हालांकि कोविड-19 के कारण विदेशी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेने नहीं पहुंचे हैं. जबकि पिछले साल कई विदेशी खिलाड़ी रांची के मोरहाबादी मैदान का शोभा बढ़ाया था. दो दिवसीय टूर्नामेंट के जरिए खिलाड़ी ओलंपिक क्वालीफाय करेंगे. वर्ल्ड कप 2022 का टिकट भी इस चैंपियनशिप के जरिए हासिल किया जा सकता है. देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.