रांची: अनुष्का और मलिक नाम के बाघ की ओर से जन्म दिए गए तीन बच्चों का बिरसा जैविक उद्यान(Birsa Biological Park) प्रबंधन ने नामकरण किया है. जिसमें पहले बच्चे का नाम कृष्णा, दूसरे बच्चे का नाम कावेरी और तीसरे बच्चे का नाम ताप्ती रखा गया है. तीनों बच्चे स्वस्थ हैं और जल्दी भगवान बिरसा जैविक उद्यान(Birsa Biological Park) में आने वाले पर्यटकों का मनोरंजन करेंगे.
ये भी पढ़ें-रांची ZOO में बाघ शिवा के मरने से हड़कंप, कोरोना से मौत की आशंका
एक साल बाद हुआ नामकरण
इसे लेकर डॉक्टर ओम प्रकाश साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि माता अनुष्का ने तीनों बाघिन को 17 अप्रैल 2020 को जन्म दिया था. लेकिन कोरोना की वजह से तीनों बच्चों का नामकरण नहीं हो पाया था. इसी को देखते हुए 28 जून को मुख्य वन संरक्षक पीके वर्मा, वाइल्डलाइफ पीसीसीएफ राजीव रंजन और जैविक उद्यान के निदेशक वाई के दास ने तीनों शावकों का नामकरण कर दिया है. अब इन्हें जल्द ही उद्यान के दर्शक दीर्घा वाले पिंजरे में रखा जाएगा. जहां पर यह तीनों शावक घूमने आए लोगों का मनोरंजन करेंगे.
बिरसा जैविक उद्यान में हैं कुल 9 बाघ
बिरसा जैविक उद्यान के चिकित्सक ओम प्रकाश साहू ने बताया कि बिरसा जैविक उद्यान(Birsa Biological Park) में 2 बाघ मलिक और सफेद बाघ जावा के अलावा सात बाघिन सहित कुल 9 बाघ हैं. उन्होंने बताया कि यहां अच्छा माहौल होने के कारण लगातार बाघों की संख्या में वृद्धि हो रही है. आगे भी नर और मादा बाघों की ब्रीडिंग कर उद्यान में बाघों की संख्या में वृद्धि कराई जाएगी. वहीं, यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही बिरसा मुंडा जैविक उद्यान को खोल दिया जाएगा. फिलहाल, संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन के तहत उद्यान को बंद रखा गया है.