रांची: रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव से शनिवार को मुलाकात का दिन होता है. जेल मैनुअल के हिसाब से उनसे तीन लोग ही मुलाकात कर सकते हैं. आज बिहार से आए प्रोफेसर नलिन वर्मा लालू प्रसाद से मुलाकात करने पहुंचे हैं. उन्होंने लालू प्रसाद पर एक किताब भी लिखी है.
जेल मैनुअल का उल्लंघन
मुलाकात से पहले प्रोफेसर नवीन वर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत की. नई सरकार गठन के बाद अक्सर यह देखने को मिला है कि लालू से लोग गाहे-बगाहे मिलते नजर आते हैं. यानी सीधे तौर पर जेल मैनुअल का उल्लंघन हो रहा है. 27 दिसंबर 2019 को भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जब बिहार के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह की लालू के कॉटेज से बाहर लालू से मुलाकात की एक तस्वीर वायरल हुई थी.
'लालू प्रसाद यादव से प्रेरणा'
वहीं, प्रोफेसर नलिन प्रसाद ने बताया कि लालू प्रसाद यादव से प्रेरणा लेकर इन्होंने एक किताब लिखी है. साथ ही उस किताब में लालू प्रसाद के जीवन और व्यक्तित्व के बारे में भी कई चीजें लिखी हुई हैं.
ये भी पढ़ें- रांची लौटे हेमंत सोरेन, कहा- झारखंड में दिल्ली जैसी शिक्षा और स्वास्थ्य पर करेंगे काम
प्रशासन सजग
बता दें कि आज लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने जेल मैनुअल के हिसाब से 3 लोग पहुंचेंगे और कई कार्यकर्ता पेइंग वार्ड के बाहर ही खड़ा होकर उनका दीदार करने की कोशिश भी करेंगे. लेकिन हर बार की तरह इस बार भी लालू का दीदार होना संभव नहीं लग रहा है. क्योंकि जेल मैनुअल को लेकर खड़े हो रहे सवाल को लेकर प्रशासन सजग दिख रही है.