रांचीः राजधानी में 10 जून को हुई हिंसा में पुलिस की गोली से घायल एक शख्स कोमा में चला गया है. उसका नाम मोहम्मद नदीम है, वो पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर पर है. रांची हिंसा में मरने वालों की संख्या दो है. वहीं कई घायलों का इलाज रिम्स में चल रहा है.
बता दें कि शुक्रवार 10 जून को हुई हिंसा के दौरान कई लोग घायल हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया. वहीं पर इलाज के दौरान दो घायलों की पहले मौत हो चुकी है. जबकि कई लोगों का इलाज चल रहा है. घायल मोहम्मद नदीम की हालत काफी गंभीर है. बताया जा रहा है हिंसा के दौरान हुई फायरिंग में गोली उसके गर्दन में लग गई थी. जिससे ब्लड क्लॉटिंग हो गई थी. उसे रिम्स में वेंटिलेटर पर रखा गया है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को रांची में हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा था. जिसके जवाब में पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी थी. हालांकि पुलिस की कार्रवाई पर कई सवाल भी उठ रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रांची हिंसा को लेकर रिपोर्ट मांगी है.