रांची: संत जेवियर कॉलेज की बीए समाजशात्र सेकेंड ईयर की छात्रा बिनीता के मौत की जांच शुरू हो गई है. बिनीता के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए लालपुर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. वहीं शुक्रवार को बिनीता के शव का मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया.
घर मे मचा कोहराम
पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही विनिता का शव बरियातु के बिरसा ब्लड बैंक रोड नंबर सात स्थित घर पहुंचा. घर में कोहराम मच गया. परिजनों के चित्कार से पूरा मुहल्ला गूंज उठा. आंगन में कपड़े में लिपटी जवान बेटी का शव देखकर पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था. मां बेबी देवी बेटी के शव को देख कर बार-बार बिहोश हो जा रही थी. वे बार-बार यही कहती बिनिता उठ क्यों नहीं रही हो...., कोई इसे उठाये तो सही. बेबस मां का रुदन सुनकर आंगन में मौजूद मोहल्लेवालों का कलेजा फटा जा रहा था. पिता एक कोने में बैठकर स्तब्ध होकर रो रहे थे. करीब एक घंटे के बाद हरमू मुक्तिधाम ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाया गया. जिस बेटी को दुल्हन के रूप में विदा करने की ख्वाइश थी, वहां से बेटी की अर्थी निकल रही थी. सारे अरमान धरे रह गये. आंगन से जब अर्थी उठ रही तो पिता विनोद महतो ने इच्छा जताई कि बस एक बार बेटी का मुंह दिखा दो. कफन में लिपटी बेटी का मुंह देखकर पिता विनोद महतो लगभग बेहोश से हो गये. परिवार वालों ने पकड़ कर एक ओर किया इसके शव को एंबुलेंस पर डाल कर विदा किया गया.
किसी तरह से परेशान नही दिखी थी बिनीता
बिनीता के चचेरे भाई अभिषेक ने उसके के किसी प्रकार के उलझन या मानसिक रूप से परेशान होने की बात से साफ तौर पर इंकार किया. अभिषेक के अनुसार बिनीता हर दिन चार बजे सुबह उठकर पढ़ने में जुट जाती थी. उसकी तमन्ना आईएएस अधिकारी बनने की थी. यूपीएससी की तैयारी कर रहे अभिषेक ने सवाल उठाया कि बिनीता को किसी ने अपार्टमेंट में बुलाया तभी वो वहां पहुंची थी. सीसीटीवी फुटेज में उसकी बॉडी लैंग्वेज देखकर बिलकुल नहीं लगता है कि वो आत्महत्या करने जा रही है. जरूर किसी ने उसे ऊपर से धक्का देकर गिरा दिया है. बिनीता के भाई ने घटनास्थल से मिले सुसाईड नोट पर भी सवाल उठाया है, भाई के अनुसार बिनीता शुरु से अंग्रेजी माध्यम से पढ़ी है. सामान्य रूप से कुछ भी लिखती थी तो अंग्रेजी में ही लिखती थी. ऐसे में दो पन्ने का सुसाइड नोट हिंदी में लिखना संभव नहीं है. यह भी कहा कि सुसाइड नोट का स्तर काफी ऊंचा है. अंग्रेजी मीडियम की बिनीता की हिंदी उतनी अच्छी नही थी.
ये भी पढ़ें: रांची: टावर से युवती ने लगाई छलांग, दर्दनाक मौत
एसजी एक्सजोटिका अपार्टमेंट के 15वें तल्ले से गिर हो गई थी बिनीता की मौत
संत जेवियर कॉलेज की छात्रा की बिनीता की गुरुवार को दोपहर लालपुर सब्जी बाजार के सामने स्थित एसजी एक्जोटिका अपार्टमेंट के 15वें तल्ले से संदेहास्पद स्थिति में गिरकर मौत हो गई थी. उसके बैग से एक सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद किया था. जिसमें बिनीता ने अपनी परेशानी साझा की थी. पुलिस के अनुसार सुसाइड नोट में बिनीता ने लिखा है कि जिंदगी से अब ऊब गई हूं. कुछ भी ठीक से नहीं कर पा रहीं, कोई भी काम करती भी हूं तो बहुत समय लग जाता है. ये क्यों हो रहा पता नहीं. पढ़ाई भी ठीक से नहीं कर पा रही.