ETV Bharat / city

रांची में शादीशुदा महिला से छेड़खानी पड़ा महंगा, 3 दिन बाद मिली युवक की लाश

रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र के जाहीरटीकर में एक युवक का शव बरामद किया गया है. युवक तीन दिनों से लापता था. मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने आरोपी हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार की है.

murder-in-ranchi
जांच करती पुलिस
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 7:34 AM IST

Updated : Aug 31, 2021, 7:51 AM IST

रांची: जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के जाहीरटीकर गांव में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाना ले आई है और पूछताछ की गई है. हालांकि यह शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग या छेड़छाड़ का मामला है, पुलिस इसकी जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- प्रेम प्रसंग में प्रेमी की हत्या, प्रेमिका फरार, दो गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला

दरअसल, सोनाहातु थाना क्षेत्र के तेलवाडीह गांव निवासी अमृत सेठ 27 अगस्त को दिऊड़ी मंदिर आया हुआ था. पुजा करने के बाद कुछ खाने का सामान और फल लेकर जाहीरटीकर गांव चला गया. साथ में गये दोस्त को किसी से मिल कर आने की बात कह कर वहां से चला गया और फिर वापस लौटा ही नहीं. अमृत सेठ का दोस्त अजित मछुवा काफी देर तक इंतजार करता रहा, जब अमृत वापस नहीं लौटा तो शाम को परिजनों को इसकी सूचना दी. परिजनों ने भी काफी खोजबीन की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद अमृत सेठ के मोबाइल को चेक किया गया तो पता चला कि आखिरी बार जाहीरटीकर निवासी विकास मुंडा की मोबाइल से बात हुई थी. अमृत सेठ के मोबाइल पर देर रात बात करने का काॅल डिटेल था और आखिरी काॅल भी उसी के नंबर से था. जिसके बाद विकास मुंडा से परिजनों ने संपर्क किया और अमृत सेठ के लापता होने की बात पुछी तो वो बताने से इनकार करता रहा.

जानकारी देते हुए डीएसपी अजय कुमार


मृतक के भाई ने कराया मामला दर्ज
28 अगस्त को मृतक का भाई गोपी सेठ ने तमाड़ थाना में मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए विकास मुंडा को बुलाया तो पुलिस के समक्ष भी वो इनकार करता रहा, जब काॅल डिटेल के आधार पर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मोबाइल घर में छोड़कर काम में चल जाता था. इसी दौरान अमृत सेठ विकास की पत्नी के साथ छेड़छेाड़ किया करता था. जिसकी जानकारी विकास मुंडा को हुई. जिसके बाद रणनीति बना कर विकास मुंडा ने अपनी पत्नी से फोन करवाया और अमृत को मिलने बुलवाया और उसकी हत्या कर दी. जिसका शव पुलिस ने जाहीरटीकर के झाड़ी से बरामद किया गया है. शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. इसके साथ ही विकास की पत्नी की क्या भूमिका का इसकी भी जांच की जा रही है.

रांची: जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के जाहीरटीकर गांव में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाना ले आई है और पूछताछ की गई है. हालांकि यह शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग या छेड़छाड़ का मामला है, पुलिस इसकी जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- प्रेम प्रसंग में प्रेमी की हत्या, प्रेमिका फरार, दो गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला

दरअसल, सोनाहातु थाना क्षेत्र के तेलवाडीह गांव निवासी अमृत सेठ 27 अगस्त को दिऊड़ी मंदिर आया हुआ था. पुजा करने के बाद कुछ खाने का सामान और फल लेकर जाहीरटीकर गांव चला गया. साथ में गये दोस्त को किसी से मिल कर आने की बात कह कर वहां से चला गया और फिर वापस लौटा ही नहीं. अमृत सेठ का दोस्त अजित मछुवा काफी देर तक इंतजार करता रहा, जब अमृत वापस नहीं लौटा तो शाम को परिजनों को इसकी सूचना दी. परिजनों ने भी काफी खोजबीन की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद अमृत सेठ के मोबाइल को चेक किया गया तो पता चला कि आखिरी बार जाहीरटीकर निवासी विकास मुंडा की मोबाइल से बात हुई थी. अमृत सेठ के मोबाइल पर देर रात बात करने का काॅल डिटेल था और आखिरी काॅल भी उसी के नंबर से था. जिसके बाद विकास मुंडा से परिजनों ने संपर्क किया और अमृत सेठ के लापता होने की बात पुछी तो वो बताने से इनकार करता रहा.

जानकारी देते हुए डीएसपी अजय कुमार


मृतक के भाई ने कराया मामला दर्ज
28 अगस्त को मृतक का भाई गोपी सेठ ने तमाड़ थाना में मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए विकास मुंडा को बुलाया तो पुलिस के समक्ष भी वो इनकार करता रहा, जब काॅल डिटेल के आधार पर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मोबाइल घर में छोड़कर काम में चल जाता था. इसी दौरान अमृत सेठ विकास की पत्नी के साथ छेड़छेाड़ किया करता था. जिसकी जानकारी विकास मुंडा को हुई. जिसके बाद रणनीति बना कर विकास मुंडा ने अपनी पत्नी से फोन करवाया और अमृत को मिलने बुलवाया और उसकी हत्या कर दी. जिसका शव पुलिस ने जाहीरटीकर के झाड़ी से बरामद किया गया है. शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. इसके साथ ही विकास की पत्नी की क्या भूमिका का इसकी भी जांच की जा रही है.

Last Updated : Aug 31, 2021, 7:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.