ETV Bharat / city

रांची में ग्रामीणों की पिटाई से एक शख्स की मौत, सबके अलग-अलग बयान - रांची में हत्या

रांची के मांडर के जोल्हा टोली गांव के ग्रामीणों ने एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि कुछ लोग तार चोरी करने आए थे. इनमें से एक की पिटाई कर दी गई. बाद में उसकी मौत हो गई. इस मामले में मृतक की पत्नी ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

one-person-died-due-to-villagers-beating-in-ranchi
शख्स
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 11:15 AM IST

Updated : Jul 17, 2021, 11:38 AM IST

रांची: जिले के मांडर बिशहाखटंगा पंचायत के जोल्हा टोली में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले को लेकर मृतक शरीफ अंसारी की पत्नी समीना खातून ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें- रांची: चोरी के आरोप में पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला

जोल्हा टोली गांव के ग्रामीणों का कहना है कि उनके क्षेत्र में बिजली के तारों की काफी चोरी होती है. रात को उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग तार चोरी करने आए हैं. इस सूचना पर गांववाले वहां पहुंचे तो ग्रामीणों को देख कर तीन लोग भाग गए, जबकि एक शख्स हत्थे चढ़ गया. इस दौरान कुछ गांववालों ने उसकी धुनाई कर दी और घटना की जानकारी पुलिस को दी. रात लगभग एक बजे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद घायल को लेकर रेफरल अस्पताल मांडर पहुंची. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

देखें पूरी खबर


पत्नी ने यह शिकायत दी


मृतक की पत्नी समीना खातून की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार उसके पति का जमीन विवाद कुछ लोगों के साथ चल रहा था. उसके पति जमीन को बेचना चाहते थे पर आरोपी बेचने नहीं दे रहे थे. रात को दो बाइक से चार लोग आए और उन्हें बाइक से साथ ले गए. शनिवार सुबह उसे अपने पति की मौत की सूचना मिली. मृतक की दो पत्नियां हैं. जिनसे सात बच्चे भी हैं. पत्नी ने मॉब लिंचिंग के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है.

मृतक का आपराधिक इतिहास


थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह मृतक की पत्नी की ओर से नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने उनमें से कुछ लोगों को पकड़ा भी है. घटना को लेकर छानबीन की जा रही है. मृतक का आपराधिक इतिहास रह चुका है, वह मांडर और इटकी थाने में वारदात के मामले में तीन बार जेल भी जा चुका था. इधर, गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक दरोगा के साथ सशस्त्र बल गांव में कैंप कर रहा है.

रांची: जिले के मांडर बिशहाखटंगा पंचायत के जोल्हा टोली में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले को लेकर मृतक शरीफ अंसारी की पत्नी समीना खातून ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें- रांची: चोरी के आरोप में पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला

जोल्हा टोली गांव के ग्रामीणों का कहना है कि उनके क्षेत्र में बिजली के तारों की काफी चोरी होती है. रात को उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग तार चोरी करने आए हैं. इस सूचना पर गांववाले वहां पहुंचे तो ग्रामीणों को देख कर तीन लोग भाग गए, जबकि एक शख्स हत्थे चढ़ गया. इस दौरान कुछ गांववालों ने उसकी धुनाई कर दी और घटना की जानकारी पुलिस को दी. रात लगभग एक बजे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद घायल को लेकर रेफरल अस्पताल मांडर पहुंची. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

देखें पूरी खबर


पत्नी ने यह शिकायत दी


मृतक की पत्नी समीना खातून की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार उसके पति का जमीन विवाद कुछ लोगों के साथ चल रहा था. उसके पति जमीन को बेचना चाहते थे पर आरोपी बेचने नहीं दे रहे थे. रात को दो बाइक से चार लोग आए और उन्हें बाइक से साथ ले गए. शनिवार सुबह उसे अपने पति की मौत की सूचना मिली. मृतक की दो पत्नियां हैं. जिनसे सात बच्चे भी हैं. पत्नी ने मॉब लिंचिंग के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है.

मृतक का आपराधिक इतिहास


थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह मृतक की पत्नी की ओर से नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने उनमें से कुछ लोगों को पकड़ा भी है. घटना को लेकर छानबीन की जा रही है. मृतक का आपराधिक इतिहास रह चुका है, वह मांडर और इटकी थाने में वारदात के मामले में तीन बार जेल भी जा चुका था. इधर, गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक दरोगा के साथ सशस्त्र बल गांव में कैंप कर रहा है.

Last Updated : Jul 17, 2021, 11:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.