रांचीः राजधानी के बरियातू स्थित शंकर नगर कब्रिस्तान में मिले शव की पहचान के साथ ही हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मृतक की पहचान भरमटोली के महादेव गढ़ा निवासी प्रकाश टोप्पो का निकला. महादेव की हत्या अवैध संबंध को छुपाने के लिए की गई थी. इस मामले में बरियातू पुलिस ने एक महिला सहित तीन को गिरफ्तार किया है.
क्या है पूरा मामला
रांची के बरियातू कब्रिस्तान में मंगलवार की रात एक युवक की बड़ी ही बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई थी. जांच के दौरान युवक की पहचान महादेव के रूप में हुई. जांच के क्रम में पुलिस ने सबसे पहले नागेंद्र महतो नाम के युवक को गिरफ्तार किया, पूछताछ के दौरान उसने जो कहानी बताइ वह बेहद खौफनाक थी. इस हत्याकांड को अंजाम देने में नागेंद्र महतो उर्फ नागेश, आकाश कुमार और सीमा देवी शामिल थे. जेल भेजने से पहले हुई पूछताछ में नागेंद्र ने खुलासा किया है कि शंकर नगर निवासी कमलेश सिंह उर्फ मंटू के घर पर वह शराब का सेवन करने जाया करता था. इसी क्रम में कमलेश की पत्नी सीमा देवी से भी उसकी जान-पहचान हो गई थी. लॉकडाउन से पहले चालक का काम करने के लिए कोलकाता चला गया. इसी क्रम में वह प्रकाश के साथ सीमा के घर पर शराब का सेवन करने जाया करता था. इस दौरान सीमा के साथ उसकी दोस्ती हुई. दोनों के बीच शारीरिक संबंध में भी होने लगा. प्रकाश को भी इस बात की जानकारी हुई तब उसने सीमा पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा. साथ ही पूरी बात कमलेश को बता देने की धमकी भी दी.
दोस्त के साथ मिलकर लाश को लगाया ठिकाने
कमलेश की पत्नी सीमा और नागेंद्र ने अपने अवैध संबंध का खुलासा के डर से हत्या की योजना बनाई. इसके बाद नागेंद्र, कमलेश की पत्नी और नागेंद्र के दोस्त आकाश ने मिलकर पत्थर से कूचकर प्रकाश की हत्या कर दी. इसके बाद नागेंद्र और आकाश ने मिलकर लाश को ठिकाने लगा दिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए पत्थर और नागेंद्र का खून लगा शर्ट बरामद कर लिया है. छापेमारी टीम में बरियातू थाना प्रभारी सपन कुमार महथा, पीएसआई पंकज प्रमाणिक, अंकित कुमार, नंदकिशोर चौधरी, अजीत कुमार सिंह और श्याम सुंदर शामिल थे. मामले में बरियातू पुलिस ने हत्या के दूसरे ही दिन खुलासा करते हुए हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.