ETV Bharat / city

रांची: वार्ड 8 में सफाईकर्मी के साथ मारपीट, थाने में मामला दर्ज - Municipal driver beaten up in Ranchi

रांची के वार्ड नंबर 8 में शुक्रवार को नगर निगम के ड्राइवर के साथ मारपीट की गई. इसको लेकर शनिवार को वार्ड में सफाई अभियान काफी देर तक बाधित रही.

Municipal driver beaten up in Ranchi
सफाईकर्मी के साथ मारपी
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 12:22 PM IST

रांची: शहर के वार्ड नंबर 8 में कचरा उठाने वाले गाड़ी के ड्राइवर शिवचरण के साथ शुक्रवार को मारपीट की घटना सामने आई है, जिसके बाद वार्ड 8 की पार्षद वीणा अग्रवाल समेत सफाईकर्मी, ड्राइवर और लेबर खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ऐसे में वार्ड में शनिवार सुबह कुछ घंटे सफाई कार्य भी बाधित हुई. हालांकि, नगर निगम के इंफोर्समेंट टीम ने सफाई कर्मियों को समझा-बुझाकर फिर से सफाई कार्य में लगाया है.

दरअसल, वार्ड 8 में कचरा उठाने वाले ड्राइवर शिवचरण के साथ आदर्श नगर में एक व्यक्ति ने मारपीट की. इससे पहले भी शहर के कई वार्डों में वार्ड पार्षदों और सफाई कर्मियों के साथ बदसलूकी और मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं. ऐसे में वार्ड 8 में सफाई कार्य करने वाले कर्मी डरे हुए हैं और वार्ड पार्षद भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इस मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. इसके साथ ही पीड़ित को सिर पर गंभीर चोट लगी है, जिसके बाद उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है.

ये भी पढे़ं: जम्मू-कश्मीर : पुलवामा मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, जवान शहीद

वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने पर शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने नगर आयुक्त को इस मामले पर त्वरित और कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों पर तुरंत एफआईआर करना चाहिए और एसएसपी से संपर्क कर मारपीट करने वाले लोगों को गिरफ्तार करवाना चाहिए, ताकि वार्ड पार्षद और सफाईकर्मी खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें, अगर त्वरित कार्यवाही नहीं होती है तो सफाईकर्मी और वार्ड पार्षदों पर आपराधिक चरित्र के लोग हमला करते रहेंगे.

रांची: शहर के वार्ड नंबर 8 में कचरा उठाने वाले गाड़ी के ड्राइवर शिवचरण के साथ शुक्रवार को मारपीट की घटना सामने आई है, जिसके बाद वार्ड 8 की पार्षद वीणा अग्रवाल समेत सफाईकर्मी, ड्राइवर और लेबर खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ऐसे में वार्ड में शनिवार सुबह कुछ घंटे सफाई कार्य भी बाधित हुई. हालांकि, नगर निगम के इंफोर्समेंट टीम ने सफाई कर्मियों को समझा-बुझाकर फिर से सफाई कार्य में लगाया है.

दरअसल, वार्ड 8 में कचरा उठाने वाले ड्राइवर शिवचरण के साथ आदर्श नगर में एक व्यक्ति ने मारपीट की. इससे पहले भी शहर के कई वार्डों में वार्ड पार्षदों और सफाई कर्मियों के साथ बदसलूकी और मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं. ऐसे में वार्ड 8 में सफाई कार्य करने वाले कर्मी डरे हुए हैं और वार्ड पार्षद भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इस मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. इसके साथ ही पीड़ित को सिर पर गंभीर चोट लगी है, जिसके बाद उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है.

ये भी पढे़ं: जम्मू-कश्मीर : पुलवामा मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, जवान शहीद

वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने पर शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने नगर आयुक्त को इस मामले पर त्वरित और कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों पर तुरंत एफआईआर करना चाहिए और एसएसपी से संपर्क कर मारपीट करने वाले लोगों को गिरफ्तार करवाना चाहिए, ताकि वार्ड पार्षद और सफाईकर्मी खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें, अगर त्वरित कार्यवाही नहीं होती है तो सफाईकर्मी और वार्ड पार्षदों पर आपराधिक चरित्र के लोग हमला करते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.