रांचीः दुर्गा पूजा में मूर्ति विसर्जन के बाद अब बड़ा तालाब की सफाई निगम के लिए बड़ी चुनौती है. हालांकि निगम की ओर से बड़ा तालाब की सफाई के लिए जेसीबी मशीन के साथ-साथ 100 सफाई कर्मी लगाए गए हैं. जिससे छठ महापर्व से पहले सफाई का काम पूरा कर लिया जाए.
ये भी पढ़ें-निर्मल ह्रदय आश्रम में CID का छापा, 927 नवजातों का सुराग नहीं, कई दस्तावेज जब्त
अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने बताया कि शहर का सबसे ज्यादा मूर्ति विसर्जन बड़ा तालाब में होता है. ऐसे में छठ पूजा से पहले बड़ा तलाब में मूर्ति विसर्जन के अवशेष के साथ-साथ तालाब के आसपास फैली गंदगी को साफ करने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है, ताकि छठ महापर्व से पहले छठ व्रतियों के लिए बड़ा तालाब पूरी तरह से तैयार हो सके.
गिरजा शंकर ने बताया कि बड़ा तालाब की सफाई के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है. इसके साथ ही एक सौ सफाई कर्मी लगातार इस विशेष अभियान में लगे हुए हैं और एक दर्जन ट्रैक्टर यहां से निकाले जा रहे मूर्ति विसर्जन के अवशेष को डंप करने में लगे हुए हैं. वहीं उन्होंने बताया कि जलकुंभी के पौधे को भी हटाया जा रहा है. ताकि पानी में फैले प्रदूषण को खत्म किया जा सके.
ऐसे में आम जनता का भी मानना है कि छठ महापर्व के लिए सरकार और प्रशासन गंभीर नजर आ रही है. जो अच्छे संकेत नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सफाई होना जरूरी है. लेकिन आम जनता की यह भी मंशा है कि जल्द से जल्द बड़ा तालाब में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को लोग देख सके. इस पर भी सरकार को ध्यान देना चहिए.