रांची: मेयर आशा लकड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने छठ महापर्व को लेकर शहर के तालाबों और जलाशयों की साफ सफाई और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बनाए जा रहे अस्थाई जलकुंड में जलापूर्ति की व्यवस्था मंगलवार को समीक्षा की. जिसमें निर्णय लिया गया कि सभी छठ घाटों की साफ सफाई और लाइट की व्यवस्था समेत सुंदरीकरण का कार्य लगातार चलता रहेगा. इसके साथ ही सफाई या जलाश्य सबंधित किसी भी तरह की समस्या होने पर शिकायत दर्ज करने के लिए जोन वाइज मोबाइल नंबर जारी किया गया है.
सफाई या जलाश्य सबंधित किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न होने पर रांची नगर निगम के कंट्रोल नंबर पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. इसके साथ ही शहर के अन्य क्षेत्र में भी समस्या आने पर जोन वाइज भी शिकायत दर्ज करा सकते है. जोन 1 में अनिल कुमार के मोबाइल नंबर 7991134806, जोन 2 में शंकर कुमार के मोबाइल नंबर 8789195916, जोन 3 में बिरेंद्र कुमार के मोबाइल नंबर 8709041717 और जोन 4 में प्रमाणिक के मोबाइन नंबर 9693128344 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.
ये भी पढ़े- चाईबासा में एक ही परिवार के पांच लोग रहस्यमय ढंग से लापता, सीएम से न्याय मांगने परिजन पैदल रांची निकले
इसके साथ ही यह निर्णय लिया गया है कि छठ पूजा स्थलों पर नगर निगम के पास उपलब्ध टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा. वहीं, सभी वार्ड में सुपरवाइजर को साफ सफाई पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया गया है और हिदायत दी गई है कि जो सुपरवाइजर काम में कोताही बरतेंगे उन्हें तुरंत हटाया जाएगा.