रांची: पद्मश्री मुकुंद नायक ने रंगकर्मी संस्कृती कर्मी और झारखंड के छोटे कलाकारों के लिए मदद के हाथ आगे बढ़ाया है. गौरतलब है कि झारखंड में 7,800 रंगकर्मी हैं, और इन तमाम कलाकारों तक मदद पहुंचाने के उद्देश्य से पद्मश्री मुकुंद नायक ने अपने आवास पर ही राशन मुहैया कराने की ठानी है. जिसकी शुरुआत मंगलवार से की गई है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरा देश लॉकडाउन है और इस दौरान कई लोग काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं. वहीं कुछ समर्थ लोग जरूरतमंद लोगों तक राहत पहुंचा रहे हैं. फुटपाथ पर रहने वाले गरीब हो या स्लम बस्ती में रहने वाले जरूरतमंद लोग या फिर मजदूर वर्ग के ऐसे लोगों को हर सामग्री मुहैया करायी जा रही है.
ये भी पढ़ें- SPECIAL: लॉकडाउन में वरदान बना डायल 100, हर दिन 6 हजार लोगों को मिल रही मदद
फिलहाल रंगमंच या अन्य गतिविधियां न होने के कारण कालाकारों के समक्ष परेशानियां आ खड़ी हुई है. क्योंकि ऐसे कलाकार प्रदर्शनी से ही कमाते हैं और इनके घर का चूल्हा जलता है. ऐसे कलाकारों की मदद के लिए पद्मश्री मुकुंद नायक ने हाथ बढ़ाया है और इन कलाकारों के बीच भोजन सामग्री और राशन वितरण करने की शुरुआत की है. मंगलवार से अपने आवास से पद्मश्री ने इसकी शुरुआत की है.