ETV Bharat / city

मुक्ति संस्था की बेहतर पहल: 42 लावारिस शवों का किया अंतिम संस्कार - शवों को मोक्ष

रविवार को मुक्ति संस्था ने 42 अज्ञात लावारिस शवों का विधि विधान से जुमार नदी के तट पर सामूहिक चीता सजाकर अंतिम संस्कार किया. एक लंबे अरसे से जिले का मुक्ति संस्था की ओर से लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया जाता रहा है.

ETV Bharat
शवों का अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 5:49 PM IST

रांची: मुक्ति संस्था अज्ञात लावारिस शवों को मोक्ष दिलाने का काम कई सालों से कर रही है. रविवार को भी 42 अज्ञात लावारिस शवों का विधि विधान से जुमार नदी के तट पर सामूहिक चीता सजाकर अंतिम संस्कार किया गया.

इसे भी पढ़ें: ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को पिकअप वैन ने कुचला, चक्का खुलने तक भागता रहा ड्राइवर



एक लंबे अरसे से जिले का मुक्ति संस्था की ओर से लावारिस शवों का पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया जाता रहा है. सदर अस्पताल और रिम्स जैसे अस्पतालों में मिलने वाले लावारिस शवों का यह संस्था सेवा भाव से अंतिम संस्कार करता है. कई लोगों के परिजन शवों को रिम्स और अन्य अस्पतालों में छोड़ कर चले जाते हैं. उन शवों को एक ही बार सामूहिक रूप से पूरे विधि विधान के साथ मोक्ष दिलाने के लिए अंतिम संस्कार किया जाता है.


सामूहिक अंतिम संस्कार

रविवार को भी मुक्ति संस्था की ओर से 42 अज्ञात लावारिस शवों का पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस अवसर पर संस्था के अधिकतर लोग शामिल हुए और इन लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कर मुक्ति दिलाई.

रांची: मुक्ति संस्था अज्ञात लावारिस शवों को मोक्ष दिलाने का काम कई सालों से कर रही है. रविवार को भी 42 अज्ञात लावारिस शवों का विधि विधान से जुमार नदी के तट पर सामूहिक चीता सजाकर अंतिम संस्कार किया गया.

इसे भी पढ़ें: ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को पिकअप वैन ने कुचला, चक्का खुलने तक भागता रहा ड्राइवर



एक लंबे अरसे से जिले का मुक्ति संस्था की ओर से लावारिस शवों का पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया जाता रहा है. सदर अस्पताल और रिम्स जैसे अस्पतालों में मिलने वाले लावारिस शवों का यह संस्था सेवा भाव से अंतिम संस्कार करता है. कई लोगों के परिजन शवों को रिम्स और अन्य अस्पतालों में छोड़ कर चले जाते हैं. उन शवों को एक ही बार सामूहिक रूप से पूरे विधि विधान के साथ मोक्ष दिलाने के लिए अंतिम संस्कार किया जाता है.


सामूहिक अंतिम संस्कार

रविवार को भी मुक्ति संस्था की ओर से 42 अज्ञात लावारिस शवों का पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस अवसर पर संस्था के अधिकतर लोग शामिल हुए और इन लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कर मुक्ति दिलाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.