रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा के सांसद विजय हांसदा ने भाजपा पर निर्वाचित और लोकप्रिय सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है. झामुमो सांसद विजय हांसदा ने कहा कि वर्ष 2014 में जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है तब से वो विभिन्ना राज्यों बनी गैर भाजपाई सरकार को अस्थिर करती रही है. महाराष्ट्र उसका अंतिम और ताजा उदाहरण है. विजय हांसदा ने कहा कि जिन जिन प्रदेशों में उनकी (भाजपा) सरकार नहीं रही है वहां वो इस फिराक में रहते हैं कि येन केन प्रकारेण सरकार बना ली जाए.
दूसरे दलों के चार्जशीटेड और वांटेड नेता भी भाजपा में जाकर हो जाते हैं बेदागः झामुमो सांसद विजय हांसदा ने कहा कि कई दूसरे दलों के वांटेड, चार्जशीटेड नेता बीजेपी में गए. जब तक दूसरे दल में आप हैं तब तक आप दागी हैं और जैसे ही भाजपा में गए आपके सारे दाग धुल गए. उन्होंने कहा कि बीजेपी वह डिटर्जेंट लेकर घूम रही है कि आज झामुमो भी उसके साथ मिलकर सरकार बना ले तो बेदाग हो जाएगा. झामुमो सांसद विजय हांसदा ने आगे कहा कि और जहां जहां दूसरे दलों के नेताओं ने बीजेपी के साथ सरकार नहीं बनायी वह देशद्रोही, उग्रवादी और नक्सल हो जाते हैं. विजय हांसदा ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा आंदोलन से उपजी पार्टी है और हमारे मन में कोई मैल नहीं है. इसलिए हमारे ऊपर विपक्ष में रहते हुए जो आरोप भाजपा हम पर लगाती है वह ज्यादा शोभता है. हमें डिटर्जेंट की जरूरत नहीं है.
बीजेपी के नेता डिटर्जेंट लेकर घूम रहे हैंः विजय हांसदा - प्रदीप सिन्हा
झामुमो सांसद विजय हांसदा ने भाजपा पर निशना साधा है. उन्होंने कहा है कि भाजपा में शामिल होने पर सभी बेदाग हो जाते हैं. वहीं भाजपा ने भी इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा के सांसद विजय हांसदा ने भाजपा पर निर्वाचित और लोकप्रिय सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है. झामुमो सांसद विजय हांसदा ने कहा कि वर्ष 2014 में जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है तब से वो विभिन्ना राज्यों बनी गैर भाजपाई सरकार को अस्थिर करती रही है. महाराष्ट्र उसका अंतिम और ताजा उदाहरण है. विजय हांसदा ने कहा कि जिन जिन प्रदेशों में उनकी (भाजपा) सरकार नहीं रही है वहां वो इस फिराक में रहते हैं कि येन केन प्रकारेण सरकार बना ली जाए.
दूसरे दलों के चार्जशीटेड और वांटेड नेता भी भाजपा में जाकर हो जाते हैं बेदागः झामुमो सांसद विजय हांसदा ने कहा कि कई दूसरे दलों के वांटेड, चार्जशीटेड नेता बीजेपी में गए. जब तक दूसरे दल में आप हैं तब तक आप दागी हैं और जैसे ही भाजपा में गए आपके सारे दाग धुल गए. उन्होंने कहा कि बीजेपी वह डिटर्जेंट लेकर घूम रही है कि आज झामुमो भी उसके साथ मिलकर सरकार बना ले तो बेदाग हो जाएगा. झामुमो सांसद विजय हांसदा ने आगे कहा कि और जहां जहां दूसरे दलों के नेताओं ने बीजेपी के साथ सरकार नहीं बनायी वह देशद्रोही, उग्रवादी और नक्सल हो जाते हैं. विजय हांसदा ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा आंदोलन से उपजी पार्टी है और हमारे मन में कोई मैल नहीं है. इसलिए हमारे ऊपर विपक्ष में रहते हुए जो आरोप भाजपा हम पर लगाती है वह ज्यादा शोभता है. हमें डिटर्जेंट की जरूरत नहीं है.