रांची: राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) पर सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए रांची के सांसद संजय सेठ (Ranchi MP Sanjay Seth) ने रविवार को एयरपोर्ट प्रबंधन के लोगों के साथ अहम बैठक की. इस बैठक में एयरपोर्ट के बगल के गांव के विस्थापितों के विकास को लेकर विशेष चर्चा हुई.
इसे भी पढ़ें- रांची एयरपोर्ट के आसपास के 13 गांव होंगे विकसित, जिला प्रशासन और यूएनडीपी के बीच हुआ MOU
बैठक के बाद सांसद संजय सेठ ने कहा कि एयरपोर्ट के बगल में जो 10 गांव हैं, उस गांव की जमीन एयरपोर्ट के विकास में ली गई है. वहां के लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए बैठक में उनकी ओर से दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अभी-भी एयरपोर्ट के बगल के गांव में स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. सड़क, बिजली, नाली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं लोगों तक नहीं पहुंच रही है.
इसे भी पढ़ें- नगर विकास सचिव ने सड़क निर्माण कार्य का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
301 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण
सांसद संजय सेठ ने कहा कि 301 एकड़ जगह सरकार के द्वारा गांव वालों का एयरपोर्ट के विकास के लिए लिया गया है. जिसको लेकर मंत्रालय और बोर्ड से अनुमति जल्द ही मिल जाएगी और इन जगह पर लैंडिंग पार्किंग और ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. 301 एकड़ जगह मिलने के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी हो जाएंगे.
दरभंगा, बनारस, हरिद्वार, लखनऊ के लिए उड़ेंगे विमान
इसके अलावा सांसद संजय सेठ में बैठक में यह प्रस्ताव रखा कि रांची से दरभंगा, बनारस, हरिद्वार, देहरादून, लखनऊ के लिए नयी विमान की व्यवस्था कराई जाए, क्योंकि झारखंड से इन जगहों के लिए जाने वाले लोगों की संख्या अत्यधिक है.
विदेशों के लिए झारखंडवासी जल्द भरेंगे उड़ान
इसके अलावा झारखंड के लोगों के लिए रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से विदेश के लिए भी उड़ान भर सकते हैं. इसको लेकर भी सांसद संजय सेठ ने प्रस्ताव रखते हुए कहा है कि दुबई और सिंगापुर जैसी जगहों के लिए विमान की व्यवस्था कराई जाए.
इसे भी पढ़ें- धालभूमगढ़ एयरपोर्ट को लेकर बयानबाजी, बीजेपी सांसद ने निर्माण में देरी पर राज्य सरकार को ठहराया दोषी
विमानों की बढ़ेगी संख्या
वर्तमान में रांची एयरपोर्ट से 32 विमान प्रतिदिन उड़ान भरते हैं, जल्द ही विमानों की संख्या बढ़ाकर 40 विमान कर दी जाएगी. इसको लेकर सांसद संजय सेठ की ओर से बैठक में आश्वस्त किया गया है.
एयरपोर्ट पर किसानों के लिए बनाए जाएंगे कोल्ड स्टोरेज
किसानों को ध्यान में रखते हुए भी एयरपोर्ट पर सुविधा बढ़ाई जाएगी क्योंकि रांची एयरपोर्ट से व्यवसाय के लिए किसान अपनी खाद्य सामग्री दूसरे प्रदेश भी भेजते हैं. इसी को देखते हुए एयरपोर्ट पर कोल्ड स्टोरेज का भी निर्माण किया जाएगा.