नई दिल्ली: झारखंड से बीजेपी के राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने झारखंड समेत पूरे देशवासियों से कोरोना के मद्देनजर लागू लॉकडाउन का अच्छे से पालन करना का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि बेवजह घरों से न निकलें और सड़कों पर भीड़ न लगाएं, सामाजिक दूरी बनाकर रखें, कोरोना महामारी का रूप ले चुका है.
सामाजिक दूरी बनाकर रखेंगे तो संक्रमण का चेन टूटेगा. पीएम मोदी ने जब जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था तो पूरा देश ने उसका पालन किया. उसी तरह लॉकडाउन को भी सफल बनाइए. पूरी दुनिया में कोरोना से तबाही मची हुई है. घरों पर रहेंगे तभी इससे बच पाएंगे. सतर्क रहिए सावधान रहिए. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों, मीडिया कर्मियों, पुलिस वाले का भी आभार व्यक्त करता हूं क्योंकि कि वह पूरी मुस्तैदी से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. लोगों को जागरुक कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं: सीएस डीके तिवारी 31 मार्च को होंगे रिटायर, अगले मुख्य सचिव के रूप में इनके नाम पर हो रहा है मंथन
बता दें कि झारखंड में अब तक कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया न किसी व्यक्ति की मौत हुई है. पूरे देश की बात करें तो अब तक 900 से ज्यादा लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं और 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था. शनिवार को लॉकडाउन का चौथा दिन है.