रांची: कृषि कानूनों के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद को झारखंड पुलिस ने शांतिपूर्ण बताया है. बंद के दौरान सिर्फ तीन जिलों में बंद समर्थकों की गिरफ्तारी हुई है. राजधानी रांची से इस दौरान कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.
ये भी पढे़ं: 21 बच्चों को इंजीनियर और डॉक्टर बनाने के लिए हर साल 11 हजार करोड़ खर्च करती है झारखंड सरकार!
झारखंड पुलिस के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत बंद के दौरान झारखंड के धनबाद में सर्वाधिक 135, जमशेदपुर में 125 और गुमला में 108 बंद समर्थकों की गिरफ्तारी हुई. पुलिस मुख्यालय ने प्रेस बयान जारी कर बताया है कि बंद को लेकर राज्यभर में चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, किसी जिले से अप्रिय सूचना नहीं मिली है. धनबाद के गोविंदपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर, हजारीबाग के बरही चौक, डिस्ट्रिक चौक पर गाड़ियों का परिचालन बंद कराने का प्रयास किया गया, जिसे पुलिस ने जाकर तत्परतापूर्वक वहां वाहनों का परिचालन शुरू करवाया. इसके अतिरिक्त पलामू, लातेहार, चतरा, गिरिडीह, सरायकेला, दुमका, पाकुड़ में में बंद समर्थकों द्वारा सड़क जाम किया गया, जिसे पुलिस ने जाकर जाम को समाप्त कर करवाया.