रांची: रेल मंडल में दो बड़ी घटनाएं घटी, लेकिन दोनों घटनाओं पर रेलवे के उच्च अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं. पहला मामला उस वक्त सामने आया जब एक लड़की ने रेल मंत्री को ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी कि नई दिल्ली से रांची आ रही ट्रेन संख्या 20840 के एसी कोच में आइसक्रीम में नशीली पदार्थ मिलाकर उसके साथ छेड़खानी की गई है.
टीटीई और पेंट्री स्टाफ पर आरोप
पहले मामले में ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात एक टीटीई और पेंट्री स्टाफ पर आरोप है. वहीं, दूसरा मामला हटिया राउरकेला रेलखंड पर देर रात रेलकर्मियों के साथ उग्रवादियों ने मारपीट की है. बताया जा रहा है कि 10 से 12 की संख्या में हथियार से लैस उग्रवादी केबिन मैन सहित रेलकर्मियों को पीटा है. इसमें एक रेलकर्मी बुरी तरह घायल है जो अस्पताल में इलाजरत है.
अधिकारी ने बोलने से किया इनकार
इन मामलों पर रेलवे के डीआरएम नीरज अंबष्ठ ने कैमरा के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. हालांकि, डीआरएम ने ऑफ द कैमरा यह जानकारी दी है कि इस मामले को लेकर लड़की ने एफआईआर दर्ज नहीं कराया है. फिर भी रांची रेल मंडल द्वारा संबंधित टीटीई पर कार्रवाई करते हुए फिलहाल निलंबित कर दिया है. वहीं पूरे मामले की जांच की जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई जरूर होगी. इस मामले को लेकर संबंधित लड़की से भी संपर्क साधा गया, लेकिन उन्होंने भी फिलहाल इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार किया है.