रांचीः राजधानी में मोबाइल दुकान चोरों के निशाने पर हैं. लगातार मोबाइल दुकानों में चोरी की घटनाएं घट रही हैं. पिछले दो महीने के भीतर रांची के अलग-अलग इलाकों से 70 लाख से ज्यादा के मोबाइल फोन चोरी हो चुके हैं. ताजा मामला रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटा टोली का है. यहां एक मोबाइल दुकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने पूरी दुकान ही साफ कर दी.
इसे भी पढ़ें- रांची में पश्चिम बंगाल का चोर गिरोह सक्रिय, मोबाइल चोरी कर पहुंचा रहा है बांग्लादेश
अहले सुबह हुई चोरी
Kanta Toli Chowk Ranchi स्थित नेशनल पावर नामक दुकान में शनिवार की अहले सुबह चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. दुकान का शटर काटकर चोरों ने 15 लाख से अधिक कीमत के मोबाइल फोन उड़ा ले गए हैं. चोरी की वारदात को अंजाम देने में 8 से 10 चोर शामिल थे. सीसीटीवी फुटेज में चोरी की वारदात कैद हुई है. जिसमें यह साफ दिख रहा है कि सुबह के करीब चार बजे 8 से 10 की संख्या में युवक मोबाइल दुकान के बाहर पहुंचे हैं. उसके बाद उन्होंने एक ही चादर से अपने आप को ढक लिया और फिर दुकान का शटर काटकर उसके अंदर प्रवेश कर गए. लगभग 45 मिनट तक चोर दुकान के अंदर रहे और एक-एक करके 100 से अधिक मोबाइल फोन बोरी में भरकर नामकुम वाले रास्ते की तरफ फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा के शातिर साइबर फ्रॉड मोबाइल से चोरी कर लेते थे OTP
जांच में जुटी पुलिस
दूसरी तरफ चोरी की जानकारी मिलने के बाद लोअर बाजार थाना प्रभारी संजय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. CCTV Footage के आधार पर चोरों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.
बांग्लादेश में बेच दिए जाते हैं मोबाइल फोन
राजधानी में हाल के दिनों में मोबाइल के कई बड़ी दुकानों में चोरी की वारदात हुई है. रांची के जगन्नाथपुर, डोरंडा और धुर्वा थाना क्षेत्र से ही तीन दुकानों से अगस्त महीने से लेकर अक्टूबर महीने के बीच 70 लाख के मोबाइल गायब किए गए हैं. इस मामले में अभी तक रांची पुलिस की तफ्तीश में कुछ भी हासिल नहीं हो पाया है ना तो एक मोबाइल बरामद हो पाया है और ना ही किसी की गिरफ्तारी हो पाई है.
अब जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार 25 अगस्त 2021 को रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर टू स्थित जिस रिशु टेलीकॉम नामक प्रतिष्ठान से चोरों ने जिन 38 लाख रुपए कीमत के मोबाइल की चोरी की थी, वो सभी मोबाइल बांग्लादेश पहुंचा दिए गए हैं. चोरों ने उस मोबाइल फोन को बांग्लादेश के तस्करों को बेच दिया है. रांची पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है. पुलिस की जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि चोरी को अंजाम देने में कोलकाता का गिरोह काम कर रहा है. लेकिन इतने सारे इनपुट मिलने के बाद भी अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.