रांची: आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत मनरेगा योजनाओं को गति देने के लिए मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने जिलों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. बैठक में मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने पलामू प्रमंडल के लातेहार जिले के 1386 लंबित रिजेक्ट ट्रांजेक्शन में सुधार करते हुए शत-प्रतिशत सफल ट्रांजेक्शन कराने का निर्देश दिया.
इसे भी पढे़ं: मनरेगा में कोताही बरतने वाले नपेंगे, ग्रामीणों की आस, मनरेगा से विकास अभियान की शुरुआत
राजेश्वरी बी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता और कनीय अभियंता को 50-50 चालू योजनाओं का हर महीने निरीक्षण करना है और उसका प्रतिवेदन भी एप पर अपलोड करना है. जो अधिकारी और पदाधिकारी ऐसा नहीं करेंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मजदूरों की उपस्थिति एनएमएमएस (NMMS) ऐप के माध्यम से ही बनाई जाए.
लापरवाह पदाधिकारियों की खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से जताई नाराजगी
मनरेगा आयुक्त ने सामाजिक अंकेक्षण के क्रम में प्राप्त मामलों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराजगी जताई. साथ ही उन्होंने निर्णायक मंडली द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार की गई वसूली को भी ATR MGNREGA SOFT एप पर अपलोड करने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मनरेगा के माध्यम से आम नागरिकों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में बेहतर कार्य किए जा रहे हैं. इसके तहत ग्रामीण परिवारों को निश्चित रोजगार उपलब्ध करवाकर उन्हें मुख्यधारा में शामिल किया जा रहा है. जिससे उनकी आमदनी बढ़े और उनके क्षेत्र का भी विकास हो सके. उन्होंने बैठक में सभी अधिकारियों को बेहतर कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही खामी को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया.