रांची: झारखंड विधानसभा बजट सत्र के अंतिम दिन शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि देने को लेकर विधायक उमाशंकर अकेला ने भगत सिंह की तस्वीर लेकर विधानसभा पहुंचे. उन्होंने कहा कि आज के दिन भगत सिंह गोरे शासन की ओर से फांसी पर चढ़ा दिया गया था. आज के दिन उनकी शहादत हुई थी, इसलिए आज उनकी शहादत और सच्ची देशभक्ति को निछावर करने के लिए यह तस्वीर लेकर पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें- पलामू में मनाया गया शहादत दिवस, भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव को किया याद
होली मनाना करें बंद
उमाशंकर अकेला ने कहा कि देश की आजादी और इंकलाब का नारा लगाने वाले सच्ची देशभक्त भगत सिंह को आज ही के दिन फांसी दी गई थी. 23 मार्च 1931 को भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी दी गई थी. देश की आजादी के लिए भारत के सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति तक दे दी. सदन के माध्यम से आज वह यह बताना चाहते हैं कि आज के दिन ही उन देशभक्तों को फांसी दी गई थी, इसलिए जो सदन के अंदर और बाहर होली मनाया जाना है, वह नहीं मनाया जाना चाहिए.
उमाशंकर अकेला के हाथों से तस्वीर लेकर कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि आज इन देशभक्तों के कारण अंग्रेजों की जंजीरों से देश आजाद हुआ है. उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने का दिन है.