रांची: चारा घोटाला मामला में सजायाफ्ता लालू यादव के लिए शनिवार का दिन बेहद खास दिन माना जाता है, क्योंकि इस दिन उन्हें जेल मैनुअल के हिसाब से तीन लोगों से मिलने की अनुमति प्रदान की जाती है. इसी को लेकर इस शनिवार लालू यादव से राजद के वरिष्ठ नेता और वर्तमान विधायक सुरेंद्र यादव मिलने पहुंचे.
लालू यादव से मुलाकात करने के बाद विधायक सुरेंद्र यादव ने ईटीवी के संवाददाता हितेश कुमार चौधरी से खास बातचीत करते हुए कहा कि वर्तमान में लालू यादव का स्वास्थ्य सही नहीं है, क्योंकि लालू यादव पहले काफी चुस्त-दरूस्त दिखते थे और उनका चेहरा काफी व्हाइट हुआ करता था, लेकिन वर्तमान में उनका चेहरा हल्का काला हो रहा है, जो कहीं न कहीं उनके प्रशंसकों के लिए चिंता का विषय है.
ये भी पढ़ें: गिरिडीह: बाबूलाल मरांडी के भाई के बिगड़े बोल, एसडीएम पर की आपत्तिजनक टिप्पणी
वहीं, उन्होंने बिहार की राजनीति पर बात करते हुए बताया कि जिस प्रकार से वर्तमान में बिहार में सरकार का गठन हुआ है वह कहीं न कहीं आने वाले समय में स्थिर नहीं रह पाएगी. इसके साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बंगाल चुनाव के बाद बिहार का राजनीतिक परिदृश्य बदलेगा और नीतीश कुमार की सरकार निश्चित रूप से गिरेगी.