ETV Bharat / city

एटक के प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में सीता सोरेन ने किया ट्वीट, मजदूर, किसानों को दी शुभकामनाएं - झामुमो

झामुमो विधायक सीता सोरेन लगातार अपने बागी तेवर और ट्वीट के चलते चर्चा में रही हैं. अब झामुमो की विधायक और गुरुजी की बड़ी बहू सीता सोरेन ने श्रमिक संगठन एटक के प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में एटक के 101 वर्ष पूरे होने की शुभकामनाएं ट्वीट के माध्यम से दी हैं.

mla-sita-soren-tweeted-as-a-aituc-state-vice-president
एटक के प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में सीता सोरेन ने किया ट्वीट
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 11:33 AM IST

रांचीः झामुमो विधायक सीता सोरेन लगातार अपने बागी तेवर और ट्वीट के चलते चर्चा में रही हैं. अब झामुमो की विधायक और गुरुजी की बड़ी बहू सीता सोरेन ने श्रमिक संगठन एटक के प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में एटक के 101 वर्ष पूरे होने की शुभकामनाएं ट्वीट के माध्यम से दी है. वहीं आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में इलाज करा रहे पलामू के सतबरवा प्रखंड के 16 मजदूरों को वापस लाने और झारखंड में इलाज की पूरी की व्यवस्था करने की मांग मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से की है.

ये भी पढ़ेंः दीपावली से पहले सीता सोरेन ने फोड़ा ट्वीट बम, झामुमो में मचा हड़कंप
क्या सीता सोरेन को भी शोकॉज करेगी पार्टी

झामुमो विधायक सीता सोरेन का ट्वीट और एटक के प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में उनके शुभकामना संदेश के बाद यह सवाल उठेगा कि क्या झामुमो का केंद्रीय नेतृत्व जामा विधायक को भी शो-कॉज करेगा. क्योंकि पूर्व में लगभग इसी तरह के मामले में पूर्व मंत्री और विधायक मथुरा महतो को पार्टी शोकॉज जारी कर चुकी है.

क्या है सीता सोरेन के बधाई संदेश में

अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस( एटक) की प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड सीता सोरेन जी की ओर से 101 वर्ष स्वर्णिम गौरवशाली संघर्षोंं, कुर्बानियों के इतिहास एवं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर देश और कोयला जगत के तमाम मेहनतकश आवाम, मजदूर, किसान, बहनों और भाइयों को इस ऐतिहासिक क्षण के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई.

लगातार सीता सोरेन के बागी तेवर से असहज महसूस करते हैं झामुमो के नेता

पिछले कई महीने से जामा विधायक सीता सोरेन के बागी तेवर और सोशल मीडिया पर उनकी बेबाक राय से झामुमो का केंद्रीय नेतृत्व लगातार असहज महसूस करता रहा है. अब एटक नेता के रूप में उनके ट्वीट पर पार्टी का क्या रुख होता है. यह तो आने वाले दिनों में पता चल सकेगा.

रांचीः झामुमो विधायक सीता सोरेन लगातार अपने बागी तेवर और ट्वीट के चलते चर्चा में रही हैं. अब झामुमो की विधायक और गुरुजी की बड़ी बहू सीता सोरेन ने श्रमिक संगठन एटक के प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में एटक के 101 वर्ष पूरे होने की शुभकामनाएं ट्वीट के माध्यम से दी है. वहीं आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में इलाज करा रहे पलामू के सतबरवा प्रखंड के 16 मजदूरों को वापस लाने और झारखंड में इलाज की पूरी की व्यवस्था करने की मांग मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से की है.

ये भी पढ़ेंः दीपावली से पहले सीता सोरेन ने फोड़ा ट्वीट बम, झामुमो में मचा हड़कंप
क्या सीता सोरेन को भी शोकॉज करेगी पार्टी

झामुमो विधायक सीता सोरेन का ट्वीट और एटक के प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में उनके शुभकामना संदेश के बाद यह सवाल उठेगा कि क्या झामुमो का केंद्रीय नेतृत्व जामा विधायक को भी शो-कॉज करेगा. क्योंकि पूर्व में लगभग इसी तरह के मामले में पूर्व मंत्री और विधायक मथुरा महतो को पार्टी शोकॉज जारी कर चुकी है.

क्या है सीता सोरेन के बधाई संदेश में

अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस( एटक) की प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड सीता सोरेन जी की ओर से 101 वर्ष स्वर्णिम गौरवशाली संघर्षोंं, कुर्बानियों के इतिहास एवं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर देश और कोयला जगत के तमाम मेहनतकश आवाम, मजदूर, किसान, बहनों और भाइयों को इस ऐतिहासिक क्षण के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई.

लगातार सीता सोरेन के बागी तेवर से असहज महसूस करते हैं झामुमो के नेता

पिछले कई महीने से जामा विधायक सीता सोरेन के बागी तेवर और सोशल मीडिया पर उनकी बेबाक राय से झामुमो का केंद्रीय नेतृत्व लगातार असहज महसूस करता रहा है. अब एटक नेता के रूप में उनके ट्वीट पर पार्टी का क्या रुख होता है. यह तो आने वाले दिनों में पता चल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.