रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने के 1 घंटे के बाद विधायक सरयू राय नाराज होकर सदन की कार्यवाही से बाहर निकल गए. दरअसल, सरयू राय की नाराजगी के पीछे की वजह सदन में उठाए जा रहे सवालों का समुचित जवाब नहीं मिलना था.
ये भी पढ़ें-JHARKHAND BUDGET: 91,277 करोड़ का बजट पेश, जानिए मुख्य बातें
सदन से बाहर आये सरयू राय ने सरकार के अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्होंने स्पीकर से लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कारवाई करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों पर उन्होंने अवमानना का नोटिस जारी करने के लिए विधानसभाध्यक्ष से आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि अधिकारी या तो गलत उत्तर देते हैं या प्रश्नों का जवाब ही नहीं देते. ऐसे में विधानसभा में बैठकर समय खराब करने से अच्छा है कोई अन्य काम किया जाय.