ETV Bharat / city

झारखंड विधानसभा में सदस्यों का पागलपन! विधायक रणधीर सिंह और इरफान अंसारी ने एक-दूसरे को कहा पागल - मानसून सत्र में विधायक रणधीर सिंह और इरफान अंसारी ने किया हंगामा

झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे से उलझते दिखे. विधायक रणधीर सिंह और इरफान अंसारी ने एक-दूसरे को पागल बताया और दोनों में जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला.

mla-randhir-singh-and-irfan-ansari-called-each-other-mad-in-jharkhand-assembly
झारखंड विधानसभा
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 5:51 PM IST

Updated : Sep 9, 2021, 6:38 PM IST

रांचीः मानसून सत्र के अंतिम दिन यानी गुरुवार को विधानसभा परिसर में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक आपस में उलझ गए. नमाज रूम को लेकर विधानसभा की ओर से कमिटी गठित किए जाने के फैसले के बाद सदन से बाहर जैसे ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक निकले, दोनों में माइलेज लेने की होड़ मच गई.

इसे भी पढ़ें- सदन में नमाज कक्ष का विवाद सुलझाने के लिए बनी कमेटी, भानू ने कहा- भाजपा के दबाव का हुआ असर

इन सबके बीच भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने मीडिया के समक्ष यह कहते हुए नजर आए कि वो कमिटी की रिपोर्ट भी नहीं मानेंगे, अगर प्रार्थना रूम बनाकर नमाज और पूजा भी करने की व्यवस्था करने का विधानसभा कमिटी अनुशंसा करती है. इसपर नाराज कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने रणधीर सिंह को खड़ी खोटी सुनाते हुए जमकर भड़ास निकाली.

इरफान-रणधीर में तूतू-मैंमैं
विधायक रणधीर और इरफान ने जब एक-दूसरे को पागल बताया नमाज रूम को लेकर विधानसभा परिसर में दोनों विधायक के बीच विवाद इस कदर बढ़ा कि कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी और भाजपा विधायक रणधीर सिंह एक-दूसरे को पागल बताकर इलाज करने की बात कहने लगे. बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने इरफान अंसारी को कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष से हटाए जाने के बाद से मानसिक रुप से विकृत होने का आरोप लगाया. उन्होंने इतना तक कह दिया कि पिता के वोट बैंक पर चुनाव जीते हैं.

इसके जवाब में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने रणधीर सिंह को पागल बताते हुए फिर से दवा देने की बात कही. इरफान अंसारी के इस बयान पर रणधीर सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि इरफान अंसारी अपने आपको डॉक्टर कहते हैं जबकि वह फर्जी डॉक्टर हैं, उसका इलाज तो मैंने पिछले दिनों किया है. जिसपर इरफान अंसारी ने तंज कसते हुए कहा कि रणधीर सिंह को पागलपन का दौरा आता है, कभी वो नाचेंगे, कभी हसेंगे और कभी चिल्लायेंगे, मैंने इलाज उनका किया था, 500mg का डोज देंगे तो रणधीर सिंह ठीक हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग नमाज रूम के मुद्दे पर कमिटी गठन होने के निर्णय पर जश्न मना रहा हैं, यह फालतू है. यही सब करके भाजपा के लोग जनता से वोट लेते हैं.

रांचीः मानसून सत्र के अंतिम दिन यानी गुरुवार को विधानसभा परिसर में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक आपस में उलझ गए. नमाज रूम को लेकर विधानसभा की ओर से कमिटी गठित किए जाने के फैसले के बाद सदन से बाहर जैसे ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक निकले, दोनों में माइलेज लेने की होड़ मच गई.

इसे भी पढ़ें- सदन में नमाज कक्ष का विवाद सुलझाने के लिए बनी कमेटी, भानू ने कहा- भाजपा के दबाव का हुआ असर

इन सबके बीच भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने मीडिया के समक्ष यह कहते हुए नजर आए कि वो कमिटी की रिपोर्ट भी नहीं मानेंगे, अगर प्रार्थना रूम बनाकर नमाज और पूजा भी करने की व्यवस्था करने का विधानसभा कमिटी अनुशंसा करती है. इसपर नाराज कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने रणधीर सिंह को खड़ी खोटी सुनाते हुए जमकर भड़ास निकाली.

इरफान-रणधीर में तूतू-मैंमैं
विधायक रणधीर और इरफान ने जब एक-दूसरे को पागल बताया नमाज रूम को लेकर विधानसभा परिसर में दोनों विधायक के बीच विवाद इस कदर बढ़ा कि कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी और भाजपा विधायक रणधीर सिंह एक-दूसरे को पागल बताकर इलाज करने की बात कहने लगे. बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने इरफान अंसारी को कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष से हटाए जाने के बाद से मानसिक रुप से विकृत होने का आरोप लगाया. उन्होंने इतना तक कह दिया कि पिता के वोट बैंक पर चुनाव जीते हैं.

इसके जवाब में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने रणधीर सिंह को पागल बताते हुए फिर से दवा देने की बात कही. इरफान अंसारी के इस बयान पर रणधीर सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि इरफान अंसारी अपने आपको डॉक्टर कहते हैं जबकि वह फर्जी डॉक्टर हैं, उसका इलाज तो मैंने पिछले दिनों किया है. जिसपर इरफान अंसारी ने तंज कसते हुए कहा कि रणधीर सिंह को पागलपन का दौरा आता है, कभी वो नाचेंगे, कभी हसेंगे और कभी चिल्लायेंगे, मैंने इलाज उनका किया था, 500mg का डोज देंगे तो रणधीर सिंह ठीक हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग नमाज रूम के मुद्दे पर कमिटी गठन होने के निर्णय पर जश्न मना रहा हैं, यह फालतू है. यही सब करके भाजपा के लोग जनता से वोट लेते हैं.

Last Updated : Sep 9, 2021, 6:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.