रांचीः राज्य के हजारीबाग, गिरिडीह और कोडरमा समेत दामोदर वैली कॉर्पोरेशन के कमांड एरिया में पड़ने वाले जिलों में उत्पन्न बिजली संकट पर सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों ने गुरुवार को सदन में आवाज उठाई. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बोकारो से विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि बिजली की गंभीर स्थिति बनी हुई है. उनके चास और बोकारो इलाकों में लोग काफी गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. वहीं बरही से विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि डीवीसी 18 घंटे तक की बिजली कटौती कर रही है. जिस वजह से उनके इलाके के लोग भी काफी परेशान हैं.
इस पर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से देख रही है और बहुत जल्द समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली नहीं है, वहां जल्द ही बिजली की व्यवस्था भी की जाएगी. बता दें कि प्रदेश के सात अलग-अलग जिले डीवीसी के कमांड एरिया में आते हैं, जहां मुख्य रूप से बिजली की सप्लाई का काम डीवीसी करती है. उनमें कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद, रामगढ़, बोकारो और चतरा शामिल है.