ETV Bharat / city

विधायक लंबोदर महतो ने CM से की मुलाकात, कर्नाटक नें फंसे मजदूरों के मामले पर हुई चर्चा - गोमिया विधायक लंबोदर महतो

रांची में गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. झारखंड से बाहर बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक फंसे हुए हैं. इसे लेकर उन्होंने सीएम के सामने बात रखी है. दरअसल, दूसरे राज्यों में मजदूरों की वापसी को लेकर अड़चन पैदा किया जा रहा है.

MLA Lombodar Mahato met CM in ranchi
गोमिया विधायक लंबोदर महतो
author img

By

Published : May 9, 2020, 11:37 AM IST

रांची: प्रदेश के गोमिया विधानसभा इलाके से आजसू पार्टी के विधायक लंबोदर महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि झारखंड से बाहर बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक फंसे हुए हैं. इसी को लेकर उन्होंने सीएम के समक्ष बात रखी है. उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों की तरफ से उन मजदूरों की वापसी को लेकर अड़चन पैदा किया जा रहा है. महतो ने कहा कि इस बाबत मुख्यमंत्री सोरेन से बात हुई है.

उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र ऐसे राज्य हैं जो यहां के लोगों को वापस आने से रोक रहे हैं. महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस बाबत सकारात्मक आश्वासन दिया है और कहा कि इस संबंध में कोशिश भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के मामले को लेकर भी मुख्यमंत्री से चर्चा हुई है. वहीं, कथित तौर पर झारखंड के प्रवासी मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार पर भी मुख्यमंत्री से चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें-रांची में दिखा लॉकडाउन का 'साइड इफेक्ट', तनाव में छात्रा ने की आत्महत्या

उन्होंने कहा इस घटना को लेकर पार्टी के सांसद केंद्र सरकार तक अपनी बात रखेंगे. बता दें कि झारखंड में आजसू पार्टी के दो विधायक हैं. जिसमें महतो के अलावा पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो शामिल हैं. वहीं, पार्टी का एक सांसद भी है. गिरिडीह से सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी पार्टी का लोकसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं.

रांची: प्रदेश के गोमिया विधानसभा इलाके से आजसू पार्टी के विधायक लंबोदर महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि झारखंड से बाहर बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक फंसे हुए हैं. इसी को लेकर उन्होंने सीएम के समक्ष बात रखी है. उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों की तरफ से उन मजदूरों की वापसी को लेकर अड़चन पैदा किया जा रहा है. महतो ने कहा कि इस बाबत मुख्यमंत्री सोरेन से बात हुई है.

उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र ऐसे राज्य हैं जो यहां के लोगों को वापस आने से रोक रहे हैं. महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस बाबत सकारात्मक आश्वासन दिया है और कहा कि इस संबंध में कोशिश भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के मामले को लेकर भी मुख्यमंत्री से चर्चा हुई है. वहीं, कथित तौर पर झारखंड के प्रवासी मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार पर भी मुख्यमंत्री से चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें-रांची में दिखा लॉकडाउन का 'साइड इफेक्ट', तनाव में छात्रा ने की आत्महत्या

उन्होंने कहा इस घटना को लेकर पार्टी के सांसद केंद्र सरकार तक अपनी बात रखेंगे. बता दें कि झारखंड में आजसू पार्टी के दो विधायक हैं. जिसमें महतो के अलावा पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो शामिल हैं. वहीं, पार्टी का एक सांसद भी है. गिरिडीह से सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी पार्टी का लोकसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.