रांची: जामताड़ा विधायक और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष इरफान अंसारी ने शनिवार को कहा कि झारखंड में बाहरी कंपनियों को नहीं आने दिया जाएगा. सरकार इसे गंभीरता से ले, मार्च महीने के बाद ही बाहर की कंपनियों को लेकर सरकार विचार करे.
विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि एनईएमएल कंपनी पूर्व की भाजपा सरकार की देन है. जिसके खिलाफ चलते सत्र में भी विरोध किया गया था. उन्होंने कहा कि रघुवर दास के कार्यकाल में यह कंपनी अंडा बेचने झारखंड आई थी और अब वही कंपनी वर्तमान सरकार में गरीब को चावल बेचेगी. यह किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा है कि किसी कीमत पर झारखंड में बाहरी कंपनियों को नहीं आने दिया जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि अगर बाहरी कंपनियों को यहां कार्य करने दिया जाएगा तो हजारों लोगों के सामने समस्या खड़ी हो जाएगी. इसलिए पुरानी व्यवस्था को चलने दिया जाए. उन्होंने कहा कि मार्च के बाद जो करना है वह सरकार द्वारा किया जाए. बाहरी कंपनियों को यहां लाभ नहीं दिया जाना चाहिए. उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि कंपनियां यहां आकर लोगों का शोषण करेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जान बूझकर स्वार्थ के कारण ऐसे क्लाउज टेंडर में लगाए गए हैं. जिसे फुलफिल यहां के लोग नहीं कर पाएंगे, इसलिए इस टेंडर को रद्द किया जाना चाहिए.