धनबाद: बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर समेत सात लोगों के ऊपर रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढे़ं- एक करोड़ के इनामी अनल दा और प्रशांत बोस की पत्नी शीला मरांडी समेत 13 नक्सलियों पर देशद्रोह का मुकदमा!
हार्डकोक व्यवसायी ने दर्ज करायी शिकायत
हार्डकॉक व्यवसायी वरूण कुमार सिंह की शिकायत पर राजगंज थाना में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो, संतु महतो,आनंद शर्मा सुखदेव महतो रामेश्वर महतो, केदार यादव व कमल पांडेय समेत कुल सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. अपनी शिकायत में व्यवसायी ने बताया है कि राजगंज के महेशपुर भट्ठे का निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण को लेकर पिछले सात आठ महीने से विधायक व उनके गुर्गों के द्वारा 10 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की जा रही है. रंगदारी नही देने पर जान से मारने की धमकी के साथ ही झूठे केस में फंसाने की भी धमकी दी गई है.
भट्ठे की बाउंड्री को अपराधियों ने किया ध्वस्त
आरोपों के मुताबिक रात साढ़े दस बजे विधायक के कहने पर 15 से 20 की संख्या में हथियार से लैस अपराधी जेसीबी मशीन लेकर निर्माणधीन भट्ठा पहुंचे और बाउंड्री को ध्वस्त कर दिया. अपराधियों का कहना था कि सभी ढुल्लू महतो के आदमी हैं. पैसा नही देने पर बुरा अंजाम होगा. व्यवसायी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.