रांची: धनबाद के बाघमारा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ढुल्लू महतो ने हाई कोर्ट में गुहार लगाई है. उन्होंने राज्यसभा चुनाव में वोट देने के लिए अदालत में औपबंधिक जमानत याचिका की मांग की है. उन्होंने अपनी याचिका के माध्यम से 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव में भाग लेने के लिए अदालत से मांग की है.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज, मुख्यमंत्री और सुदेश महतो की मुलाकात पर बीजेपी का पूर्णविराम
यौन शोषण सहित अन्य मामलों में आरोपी विधायक ढुल्लू महतो ने पूर्व में ही झारखंड हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. उसी याचिका में उन्होंने एक हस्तक्षेप याचिका दायर करते हुए अदालत से राज्यसभा चुनाव में भाग लेने के लिए और अपना मताधिकार का प्रयोग करने के लिए याचिका दायर की है.
निचली अदालत ने खारिज की थी याचिका
बता दें कि विधायक ढुल्लू महतो वर्तमान में जेल में है. धनबाद की निचली अदालत ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दी. उन्होंने राज्यसभा चुनाव में वोट डालने के लिए धनबाद के निचली अदालत में औपबंधिक याचिका भी दायर किए थे. लेकिन उनकी वह याचिका भी खारिज कर दी गई. उसके बाद अब वह हाई कोर्ट से वोट देने के लिए औपबंधिक जमानत देने की गुहार लगाई है. जिस पर बुधवार को सुनवाई होगी.