ETV Bharat / city

विधायक बंधु तिर्की ने की बैठक, नरकोपी प्रखंड गठन की मांग पर चर्चा - मांडर विधानसभा क्षेत्र की खबरें

रांची के मांडर में विधायक बंधु तिर्की ने मनरेगा भवन में पंचायत प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की. बैठक में नरकोपी प्रखंड गठन की मांग को लेकर विचार-विमर्श किया गया.

MLA Bandhu Tirki held meeting in bero ranchi, News of mandar assembly constituency, News of Bandhu Tirkey, विधायक बंधु तिर्की ने की बैठक, मांडर विधानसभा क्षेत्र की खबरें, बंधु तिर्की की खबरें
बैठक करते बंधु तिर्की
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 4:25 PM IST

बेड़ो, रांची: मांडर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बंधु तिर्की ने मनरेगा भवन में पंचायत प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ संयुक्त एक बैठक की. विधानसभा सत्र में नरकोपी प्रखंड गठन की मांग उठाने के बाद राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में बेड़ो बीडीओ विजय कुमार सोनी ने बैठक का आयोजन किया.

क्या कहा बंधु तिर्की ने
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि नरकोपी थाना क्षेत्र को प्रखंड गठन बनने से उक्त क्षेत्र की चौमुखी विकास के द्वार खुलेंगे. साथ ही ग्रामीणों की वर्षों से की मांग पूरी होगी. लोगों का सपना साकार होगा.

'खुखरा पंचायत के अधिकांश लोग बेड़ो प्रखंड में ही रहना चाहते हैं'

बंधु तिर्की ने कहा कि नरकोपी में प्रखंड, अंचल, अस्पताल, बैंक सहित कई कार्यालय खुलेंगी. वहीं, बैठक में खुखरा पंचायत के मुखिया और पंचायत समिति सदस्य ने कहा कि खुखरा पंचायत के अधिकांश लोग बेड़ो प्रखंड में ही रहना चाहते हैं. इस पर विधायक ने एक सप्ताह के अंदर ग्रामीणों की राय लेकर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- बोकारो: खिलौने में मिला जिलेटिन बम, किया गया डिफ्यूज

बंधु तिर्की ने विधानसभा में उठाई थी मांग

बता दें कि विधायक बंधु तिर्की 17 मार्च 2020 को विधानसभा के शून्यकाल में नरकोपी थाना को जनहित में प्रखंड बनाने की मांग की थी. जिसमें बेड़ो प्रखंड के करकरी, तुतलो डूरंडा, मांडर प्रखंड के सरया और मंदरो पंचायत और चान्हो प्रखंड से ब्यासी पंचायत शामिल हैं. बैठक में नरकोपी थाना प्रभारी एम प्र सिंह, प्रखंड प्रमुख महतो भगत, उपप्रमुख धनंजय कुमार राय, मोद्दसिर हक, मजकुर सिद्दीकी, पंचु मिंज, हबीब अंसारी सहित मुखिया और पंचायत समिति सदस्य सहित कई पदाधिकारी शामिल थे.

बेड़ो, रांची: मांडर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बंधु तिर्की ने मनरेगा भवन में पंचायत प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ संयुक्त एक बैठक की. विधानसभा सत्र में नरकोपी प्रखंड गठन की मांग उठाने के बाद राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में बेड़ो बीडीओ विजय कुमार सोनी ने बैठक का आयोजन किया.

क्या कहा बंधु तिर्की ने
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि नरकोपी थाना क्षेत्र को प्रखंड गठन बनने से उक्त क्षेत्र की चौमुखी विकास के द्वार खुलेंगे. साथ ही ग्रामीणों की वर्षों से की मांग पूरी होगी. लोगों का सपना साकार होगा.

'खुखरा पंचायत के अधिकांश लोग बेड़ो प्रखंड में ही रहना चाहते हैं'

बंधु तिर्की ने कहा कि नरकोपी में प्रखंड, अंचल, अस्पताल, बैंक सहित कई कार्यालय खुलेंगी. वहीं, बैठक में खुखरा पंचायत के मुखिया और पंचायत समिति सदस्य ने कहा कि खुखरा पंचायत के अधिकांश लोग बेड़ो प्रखंड में ही रहना चाहते हैं. इस पर विधायक ने एक सप्ताह के अंदर ग्रामीणों की राय लेकर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- बोकारो: खिलौने में मिला जिलेटिन बम, किया गया डिफ्यूज

बंधु तिर्की ने विधानसभा में उठाई थी मांग

बता दें कि विधायक बंधु तिर्की 17 मार्च 2020 को विधानसभा के शून्यकाल में नरकोपी थाना को जनहित में प्रखंड बनाने की मांग की थी. जिसमें बेड़ो प्रखंड के करकरी, तुतलो डूरंडा, मांडर प्रखंड के सरया और मंदरो पंचायत और चान्हो प्रखंड से ब्यासी पंचायत शामिल हैं. बैठक में नरकोपी थाना प्रभारी एम प्र सिंह, प्रखंड प्रमुख महतो भगत, उपप्रमुख धनंजय कुमार राय, मोद्दसिर हक, मजकुर सिद्दीकी, पंचु मिंज, हबीब अंसारी सहित मुखिया और पंचायत समिति सदस्य सहित कई पदाधिकारी शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.