रांचीः जिले के बेड़ो प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभागार में शनिवार को जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ मांडर विधायक बंधु तिर्की ने बैठक की. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सोनी ने की. बैठक में राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभुकों के लिए बनने वाले ग्रीन कार्ड के संबंध में चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें-जदयू कार्यालय पहुंचकर गुप्तेश्वर पांडे ने सीएम नीतीश से की मुलाकात
इस दौरान विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि राज्य की सरकार गरीबों की सरकार है. सरकार की गरीबों को राशन से लेकर आवास और स्वास्थ्य सहित कई योजनाएं हैं, जिसका लाभ गरीब जनता को लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि गरीबों की योजनाओं का लाभ गरीबों के हाथों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. विधायक ने पीडीएस संचालकों को ईमानदारी से काम करने के साथ खाद्यान्न वितरण पंजी सही और अपडेट रखने का भी निर्देश दिया.
बैठक में यह बात भी सामने आई कि कई गरीब जिनका अंत्योदय कार्ड होना चाहिए, उनको सफेद कार्ड जारी कर दिया गया. इस कारण खाद्यान्न का उचित लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है. इस पर विधायक ने पीडीएस संचालकों को अपने-अपने क्षेत्र के ऐसे गरीब लाभुक जिनका सफेद कार्ड है ऐसे लोगों की सूची देने का निर्देश दिया. बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अवनि कुमार झा, विधायक प्रतिनिधि नवल किशोर प्रवक्ता मीर मुस्लिम और प्रखंड के सभी राशन दुकानदार उपस्थित थे.