रांची : रविवार को बेंगलुरु से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से हटिया पहुंचे मजदूरों से मुलाकात करने बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद पहुंची. इस दौरान विधायक को श्रमिकों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. क्योंकि इस ट्रेन में सफर करने के लिए श्रमिकों से मोटी रकम वसूल कर यात्रा करवाया गया है.
ये भी पढ़ें- अवैध कोयला डिपो में पुलिस ने की छापेमारी, भारी मात्रा में कोयला जब्त
झारखंड पहुंचनेवाले मजदूरों ने बताया कि वे लोग ट्रेन में कई परेशानियों का सामना करने के बाद तय समय से 4 घंटे की देरी के बाद उन्हें पहुंचाया गया है. इस दौरान किसी भी अधिकारी ने उनकी सुध नहीं ली उल्टा बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों ने उन्हें काफी बुरा-भला भी कहा. इस मौके पर अंबा प्रसाद निशब्द हो गई और उन्होंने मामले को लेकर सीएम से बात करने की बात कही. बता दें कि रविवार को वेल्लोर से पहुंची मरीजों को लेकर ट्रेन में जहां भाड़ा नहीं लिया गया है.