ETV Bharat / city

लापता माइनिंग मैनेजर तापस बंगाल से बरामद, अपहरण की आशंका से परेशान था पूरा परिवार - लापता हुए सीनियर मैनेजर माईनिंग

बीती 16 अगस्त को लापता हुए सीनियर मैनेजर माईनिंग तापस गुप्ता को पुलिस ने बंगाल के वर्द्वमान स्टेशन से बरामद किया है. तापस गुप्ता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. इससे पहले भी वो एक बार अपने घर से चले गए थे.

लापता माइनिंग मैनेजर तापस बंगाल से बरामद
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 5:07 AM IST

रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सीसीएल दरभंगा हाउस से लापता हुए सीनियर मैनेजर माईनिंग तापस गुप्ता को पुलिस ने मंगलवार को बंगाल के वर्द्ववान स्टेशन से बरामद किया है. तापस की बरामदगी की सूचना मिलने के बाद उसके परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली है. परिजनों ने तापस के अपहरण की आशंका जताई थी, जिसके बाद पुलिस लगातार तापस को ढूंढने में लगी हुई थी.

गौरतलब है कि 16 अगस्त सुबह तापस अपने ऑफिस जाने के लिए निकले थे. देर रात तक जब वो अपने घर नहीं पहुंचे तो उनकी पत्नी दुला गुप्ता ने खोजबीन शुरू की. काफी ढूंढने के बाद भी जब तापस की कोई जानकारी नहीं मिली तो दुला गुप्ता ने 18 अगस्त को कोतवाली थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. इसके बाद से पुलिस लगातार तापस के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. एसएसपी अनीश गुप्ता के आदेश पर कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल ने तापस की खोजबीन के लिए एक टीम का गठन किया. तापस की लोकेशन के आधार पर एक टीम दिल्ली जाने वाली थी. हालांकि तबतक तापस वर्द्ववान स्टेशन चला गया. जहां उसे जीआरपी पुलिस की मदद से पकड़ लिया गया. बुधवार को तापस को लेकर पुलिस रांची पहुंचेगी.

मानसिक स्थिति नहीं है ठीक
तापस गुप्ता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. इससे पहले भी वो एक बार अपने घर से चले गए थे. काफी दिनों बाद उन्हें बंगाल से बरामद किया गया. तापस का इलाज भी कराया जा रहा है. लगभग पांच-छह माह से वह ऑफिस भी नहीं जा रहे थे. काफी दिनों बाद 16 अगस्त को वो अपने ऑफिस गए थे और फिर अचानक वहां से कहीं चले गए. पुलिस जांच में इस बात की जानकारी मिली थी कि तापस दिल्ली में हैं. इसके बाद पुलिस टीम दिल्ली जाने ही वाली थी कि वह वर्द्ववान पहुंच गए.

रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सीसीएल दरभंगा हाउस से लापता हुए सीनियर मैनेजर माईनिंग तापस गुप्ता को पुलिस ने मंगलवार को बंगाल के वर्द्ववान स्टेशन से बरामद किया है. तापस की बरामदगी की सूचना मिलने के बाद उसके परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली है. परिजनों ने तापस के अपहरण की आशंका जताई थी, जिसके बाद पुलिस लगातार तापस को ढूंढने में लगी हुई थी.

गौरतलब है कि 16 अगस्त सुबह तापस अपने ऑफिस जाने के लिए निकले थे. देर रात तक जब वो अपने घर नहीं पहुंचे तो उनकी पत्नी दुला गुप्ता ने खोजबीन शुरू की. काफी ढूंढने के बाद भी जब तापस की कोई जानकारी नहीं मिली तो दुला गुप्ता ने 18 अगस्त को कोतवाली थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. इसके बाद से पुलिस लगातार तापस के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. एसएसपी अनीश गुप्ता के आदेश पर कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल ने तापस की खोजबीन के लिए एक टीम का गठन किया. तापस की लोकेशन के आधार पर एक टीम दिल्ली जाने वाली थी. हालांकि तबतक तापस वर्द्ववान स्टेशन चला गया. जहां उसे जीआरपी पुलिस की मदद से पकड़ लिया गया. बुधवार को तापस को लेकर पुलिस रांची पहुंचेगी.

मानसिक स्थिति नहीं है ठीक
तापस गुप्ता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. इससे पहले भी वो एक बार अपने घर से चले गए थे. काफी दिनों बाद उन्हें बंगाल से बरामद किया गया. तापस का इलाज भी कराया जा रहा है. लगभग पांच-छह माह से वह ऑफिस भी नहीं जा रहे थे. काफी दिनों बाद 16 अगस्त को वो अपने ऑफिस गए थे और फिर अचानक वहां से कहीं चले गए. पुलिस जांच में इस बात की जानकारी मिली थी कि तापस दिल्ली में हैं. इसके बाद पुलिस टीम दिल्ली जाने ही वाली थी कि वह वर्द्ववान पहुंच गए.

Intro:काेतवाली थाना क्षेत्र सि्थत सीसीएल दरभंगा हाउस से लापता हुए सीनियर मैनेजर, मार्इनिंग तापस गुप्ता काे पुलिस ने मंगलवार काे बंगाल के वर्द्ववान स्टेशन से बरामद किया है। तापस के बरामदगी की सूचना मिलने के बाद उसके परिवार के लाेगाें ने राहत की सांस ली है। तापस के अपहरण की आशंका जताई गई थी जिसके बाद पुलिस लगातार तापस को ढूंढने में लगी हुई थी अलग जांच में अपहरण जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।

16 अगस्त से गायब
मालूम हाे कि 16 अगस्त की सुबह तापस अपने अाॅफिस जाने के लिए निकले थे अाैर अचानक अाॅफिस से गायब हाे गए थे। देर रात तक जब अपने घर नहीं पहुंचे ताे उनकी पत्नी दुला गुप्ता खाेजबीन शुरू की। काफी खाेजबीन के बाद भी जब काेर्इ जानकारी नहीं मिला ताे दुला गुप्ता 18 अगस्त काे काेतवाली थाना पहुंची अाैर मामले में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। इसके बाद से पुलिस लगातार तापस के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही थी लेकिन सफलता नहीं मिल पा रहा था। एसएसपी अनीश गुप्ता के अादेश पर काेतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल ने तापस की खाेजबीन के लिए एक टीम का गठन किया। तापस के लाेकेशन के अाधार पर टीम दिल्ली जाने वाली थी लेकिन तबतक तापस वर्द्ववान स्टेशन चला गया जहां उसे जीअारपी पुलिस के मदद से पकड़ लिया गया। बुधवार काे तापस काे लेकर पुलिस रांची पहुंचेगी। 


मानसिक स्थिति नहीं है ठीक

तापस गुप्ता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। इससे पहले भी वे एक बार अपने घर से चले गए थे। काफी दिनाें बाद उन्हें बंगाल से बरामद किया गया था। तापस का इलाज भी कराया जा रहा है। लगभग पांच-छह माह से वह अाॅफिस भी नहीं जा रहे थे। काफी दिनाें बाद 16 अगस्त काे वे अपने अाॅफिस गए थे अाैर फिर अचानक वहां से कहीं चले गए थे। पुलिस जांच में इस बात की जानकारी मिली थी कि तापस दिल्ली में है। इसके बाद पुलिस टीम दिल्ली जाने ही वाली थी कि वह वर्द्ववान पहुंच गया। इसके बाद उसके माेबाइल के लाेकेशन के अाधार पर पकड़ लिया गया।

फाइल फोटो - तापस

Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.