रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित रानी चिल्ड्रेन अस्पताल में अपने इलाजरत बच्चे को देखने गई जैप 10 की महिला पुलिसकर्मी के साथ धक्का-मुक्की और अभद्रता की गई है. इसका आरोप अस्पताल के 2 गार्ड्स पर लगा है. मामला सामने आने के बाद कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार झारखंड आर्म्ड फोर्स 10 में तैनात महिला पुलिसकर्मी सुषमा कुमारी के प्रीमेच्योर बेबी का इलाज 4 जनवरी से रानी चिल्ड्रेन अस्पताल में चल रहा है. इस दौरान सुषमा हर दिन बच्चे के लिए दूध लेकर अस्पताल आती जाती हैं. मंगलवार को भी सुषमा अपने बच्चे के लिए दूध लेकर अपने पति के साथ अस्पताल पहुंची. अस्पताल के बाहर मौजूद गार्ड्स ने उस दौरान पास मांगा. पास को लेकर ही सुषमा और गार्ड के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद मामला धक्का-मुक्की तक पहुंच गया. इस दौरान गार्ड्स की ओर से सुषमा और उनके पति के साथ बदतमीजी की गई और उन्हें सीढ़ियों से नीचे धकेलने की कोशिश की गई. इस धक्का-मुक्की में सुषमा के हाथ में चोट आई है, जबकि उनके पति का चश्मा टूट गया.
ये भी पढ़ेंः गढ़वाः मंडल जेल में बंद कैदी की मौत, सदर अस्पताल में चल रहा था इलाज
हिरासत में दो आरोपी
मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और मौके से फरार हो रहे 2 गार्ड को धर दबोचा और उन्हें हिरासत में लेकर कोतवाली थाने भेज दिया. फिलहाल दोनों गार्ड से पूछताछ जारी है. हालांकि दोनों गार्ड्स ने अपने बयान में बताया है कि पहले महिला पुलिसकर्मी की ओर से ही उनसे बदतमीजी की गई थी।.
पुलिस मेंस एसोसिएशन पहुंचा अस्पताल
इधर, जैसे ही अपने महिला पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता की जानकारी पुलिस मेंस एसोसिएशन के अधिकारियों को हुई वो आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे. हालांकि इसी बीच रानी चिल्ड्रेन अस्पताल के मुख्य चिकित्सक राजेश कुमार बाहर निकले और उन्होंने सबके सामने माफी मांगकर मामले को शांत करवाया. जैप 10 की अध्यक्ष शांति किरण ने बताया कि एक मां जब हर रोज अपने बच्चे को दूध देने के लिए अस्पताल जा रही है, तो ऐसे में अगर उसके पास नहीं भी था तो उसे अस्पताल के अंदर जाने देना चाहिए. क्योंकि वो पिछले 2 महीनों से लगातार अपने प्रीमेच्योर बेबी के लिए दूध ले कर जा रही थी.
खंगाला जा रहा सीसीटीवी फुटेज
वहीं, कोतवाली पुलिस पूरे मामले को लेकर छानबीन में जुटी हुई है. अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि झगड़ा किस बात से शुरू हुआ इसकी जानकारी हासिल हो सके